Lenovo launches AI-enabled Yoga S940: लेनोवो ने एआई-इनेबल योगा एस940 को लॉन्च किया

0
286

चंडीगढ़।लेनोवो ने आज अपनेसबसे स्मार्ट अल्ट्रास्लिम पीसी-योगा एस940 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ एडवांस्डऑडियो और डिस्प्ले टेक्नोलॉजीजके साथ लॉन्च किया है। लेनोवो योगा एस940 अल्ट्रास्लिम पीसी रेंज में शामिल किया गया सबसे नया लैपटॉप है। इस नए लैपटॉपके लॉन्च के मौके पर, राहुल अग्रवाल, सीईओ एवं एमडी, लेनोवो इंडिया ने कहा कि ‘‘स्मार्टफोन बाजार में जिस तेजी से बदलाव आरहे हैं, उससे पीसी सेगमेंट में भी इनोवेशन कास्तर बढ़ रहा हैऔर उपभोक्ता लैपटॉप सहित अपने सभी डिवाइसेज में समान सुविधाओं की मांग कररहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), स्मार्ट फीचर्स जैसे फेशियल अनलॉक, वॉयस असिस्टेंट, लेनोवो के योगा एस940 को अब तक कासबसे स्मार्ट लैपटॉप बना देता है। लेनोवो के योगा एस940 को उन उपयोगकर्ताओं केलिए डिजाइन किया गया है, जो सुरक्षा औरगोपनीयता को महत्व देतेहैं और एक अधिकसुविधाजनक, व्यक्तिगत और संपूर्ण अनुभवप्रदान करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘भारत में अल्ट्रास्लिम कैटेगरी में अग्रणी के रूप में, लेनोवो लगातार इनोवेशन का स्तर बढ़ारहा है और अल्ट्रास्लिमपीसी की नई रेंजबेहतरीन प्रदर्शन के साथ एकशानदार डिजाइन का वादा करतीहै।’’ फ्लैगशिप योगा एस940 को 139,990 रुपए की शुरुआती कीमतपर उपलब्ध करवाया गया है, जो लेनोवो. कॉमपर भारत के प्रमुख ई-टेलर्स और लेनोवो स्टोर्सपर उपलब्ध है। लेनोवो के ‘मेड टू ऑर्डर’ प्रोग्रामके साथ उपभोक्ता अब अपने स्वयंके एस 940 को कस्टमाइज कर सकते हैं और अपनी विशिष्टफीचर्स को इसमें शामिलकर सकते हैं, जिनको वे चाहते हैं। भारत में अल्ट्रास्लिम सेगमेंट में एक अच्छी वृद्धिदेखी जा रही है, जिसका श्रेय हमेशा उन उपभोक्ताओं कोदिया जा सकता हैजो सफर के दौरान भीएक अच्छा खासा समय अपने लैपटॉप का उपयोग करतेहुए बिताते हैं। आज, उपभोक्ता उन लैपटॉप परअधिक खर्च करने को तैयार हैंजो उनकी जीवन शैली से मेल खातेहैं, बेहतर फीचर्स के साथ दिखनेमें भी काफी अच्छेहैं। निरंतर इनोवेशन के साथ, कंपनीका लक्ष्य है कि अल्ट्रासाउंडकैटेगरी में अपने नेतृत्व की स्थिति कोमजबूत किया जाए और 23,990 रुपए से शुरू होनेवाले मूल्य प्वाइंट्स पर एक बड़ेग्राहक वर्ग के लिए सुलभऔर किफायती उत्पादों की व्यापक रेंजके साथ बाजार का विकास कियाजाए।