Legendary player Milkha Singh passes away: महान खिलाड़ी ‘उड़न सिख’ मिल्खा सिंह का निधन

0
351

एजेंसी,नई दिल्ली । देश के गौरव और महान धावक मिल्खा सिंह का निधन शुक्रवार की रात हो गया। उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। यह जानकारी परिवार के प्रवक्ता ने दी। इस महान खिलाड़ी केनिधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशोक व्यक्त किया। उन्होंनेकहा कि भारत ने ऐसा महान खिलाड़ी खो दिया जिनके जीवन से उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी
। पीएम ने ट्वीट किया ,’मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया, जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था। अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे। मैं उनके निधन से आहत हूं।’ उन्होंने आगे लिखा,’मैंने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी। मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी। उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं।’