Aaj Samaj (आज समाज), Legally Speaking , नई दिल्ली :

11.माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर और कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हत्या

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को वकील के भेष में लखनऊ कोर्ट परिसर में अंजाम दिया गया है। इस गोलीकांड में दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है।हमलवार वकील के भेष में पहुंचा था। मौके से ही हमलावर को पकड़ लिया गया है।

दअरसल संजीव जीवा मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़ा हुआ था।तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय और ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या में संजीव जीवा का नाम आया था, हालांकि कृष्णानंद राय की हत्या में बरी हो गया था। संजीव को पश्चिमी यूपी का सबसे खूंखार अपराधी बताया जाता है। उसे कुछ दिनों से लखनऊ की जेल में रखा गया था।

भाजपा के पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी  द्विवेदी की 10 फरवरी 1997 को लोहाई रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में सीबीआई ने लखनऊ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। 17 जुलाई 2003 को सीबाईआई कोर्ट ने पूर्व विधायक विजय सिंह व जनपद शामली के गांव आमदपुर निवासी शूटर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।