• बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कानूनी पहलुओं की जानकारी भी आवश्यक: डॉ. पवित्रा राव

Aaj Samaj (आज समाज), Legal Literacy Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में आयोजित लीगल लिटरेसी प्रोग्राम में आरपीएस स्कूल के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा। इस कार्यक्रम में आयोजित डिक्लेमेशन पीपीटी, डॉक्युमेंट्री तथा क्विज में प्रथम इसके अलावा डिबेट, कविता पाठ, एट दा स्पॉट पेंटिंग में द्वितीय तथा निबंध राइटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कानूनी पहलुओं की जानकारी भी होनी चाहिए। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित लिटरेसी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कानूनी पहलुओं की विभिन्न जानकारियां देकर उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आरपीएस विद्यालय अपने बच्चों के सर्वांगीण

विकास को लेकर कृत संकल्पित है। यही कारण है कि आज विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस मौके पर सीईओ इंजी. मनीष राव ने भी विजेता विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कम देश का भविष्य होंगे। उन्होंने सभी बच्चों को समय-समय पर आयोजित होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को ओर निखारने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में खंड स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रोगाम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न 10 प्रतियोगिताएं निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता, भाषण, क्विज कॉम्पीटीशन, डिबेट, स्किट, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशंस, प्रिपरेशन ऑफ डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस लीगल लिटरेसी प्रोगाम में कक्षा 9 से 12 के राजकीय व अराजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में आरपीएस विद्यालय से छात्रा हर्षिता ने डिक्लेमेशन में प्रथम, अर्णव ने पीपीटी में प्रथम, तेजस ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म में प्रथम, तथा क्विज में यश, गौरव, तुषार की टीम ने प्रथम, डिबेट में पलक व सुनैना की टीम ने द्वितीय तथा कविता में नवास, पेंटिंग में अपूर्वा ने द्वितीय तथा निबंध लेखन में प्रगति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Amrit Sarovar Scheme : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook