Legal Literacy Program :जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी कार्यक्रम में भी आरपीएस के विद्यार्थी छाए

0
347
विजेता विद्यार्थियों सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी व अन्य स्टाफ सदस्य।
विजेता विद्यार्थियों सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी व अन्य स्टाफ सदस्य।
  • कानूनी साक्षरता बच्चों के ज्ञानार्जन में सहायक : डॉ. पवित्रा राव

Aaj Samaj (आज समाज), Legal Literacy Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला स्तर पर आयोजित लीगल लिटरेसी प्रोग्राम में आरपीएस स्कूल के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा। इस लीगल लिटरेसी कार्यक्रम में डिबेट, पीपीटी प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट्री में पलक, सुनैना, आरव, तेजस प्रथम तथा डिक्लेमेशन पोयम पेंटिंग में हर्षिता, नवीश, अपूर्वा द्वितीय तथा यश गौरव और तुषार की टीम क्विज कंपटीशन में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया हैं।

विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि कानूनी पहलुओं की जानकारी विद्यार्थी जीवन में ज्ञानार्जन में सहायक होती है। आरपीएस विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कानूनी पहलुओं की जानकारी देने के लिए भी उचित मंच प्रदान कर रहा है यही कारण है कि आज विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

राज्य लीगल लिटरेसी अथॉरिटी द्वारा आयोजित लिटरेसी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कानूनी पहलुओं की विभिन्न जानकारियां देकर उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आरपीएस विद्यालय अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित है। इस मौके पर सीईओ इंजी. मनीष राव ने भी विजेता विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे। उन्होंने सभी बच्चों को समय-समय पर आयोजित होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को ओर निखारने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि स्टेट लीगल लिटरेसी अथॉरिटी की ओर से जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रोगाम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न 10 प्रतियोगिताएं निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता, भाषण, क्विज कॉम्पीटीशन, डिबेट, स्किट, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशंस, प्रिपरेशन ऑफ डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

इस लीगल लिटरेसी प्रोगाम में कक्षा 9 से 12 के राजकीय व अराजकीय व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आरपीएस विद्यालय से डिबेट में पालक और सुनैना ने प्रथम, पीटी प्रिपरेशन में आरव ने प्रथम तथा डॉक्यूमेंट्री में तेजस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा डिक्लेमेशन में हर्षिता ने द्वितीय, कविता में नवीश ने द्वितीय, पेंटिंग में अपूर्वा ने द्वितीय, क्विज कंपटीशन में यश , गौरव, तुषार की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता अब जोनल स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जोनल स्तर के विजेता राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Nawanshahr CIA Staff : नवांशहर पुलिस ने 10 पिस्टल के साथ गढ़शंकर निवासी वलकरण सिंह किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook