Aaj Samaj (आज समाज), Legal Literacy Competition, नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़ :
मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में गुरूवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन कर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित लिगल लिटरेसी विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जानकारी देते स्कूल कोर्डिनेटर जिले सिंह ने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में खंड स्तरीय लिगल लिटरेसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें हमारे स्कूल से मान्यता व रिया ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, पीपीटी में भारती व अंकिता ने द्वितीय तथा क्वीज प्रतियोगिता में दिपांशु, भविष्य व निखिल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरवांवित किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए संस्था के चेयरमैन सतन सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता मनुष्य को शारिरिक व मानसिक रूप से मजबूत करती है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी हार-जीत की प्रवाह ना करते हुए प्रत्येक गतिविधियों में अपनी भागीदारी अवश्य सूनिश्चित करनी चाहिए। प्रतियोगिता विद्यार्थी को एक अच्छा मंच प्रदान करने का साधन है।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित था।
यह भी पढ़ें : Amrit Sarovar Scheme : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने की समीक्षा बैठक
यह भी पढ़ें : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष