Legal Awareness Camp : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अटेली में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

0
223
छात्राओं को संबोधित करते अधिवक्ता एसएस सुरेडिया।
छात्राओं को संबोधित करते अधिवक्ता एसएस सुरेडिया।

Aaj Samaj (आज समाज), Legal Awareness Camp , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आज पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली में कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 के तहत कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पैनल अधिवक्ता एसएस सुरेडिया ने बच्चों को विधिक साक्षरता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है। यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि भारत में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकारों से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां भी एक बड़ी चुनौती है। अधिनियम यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच का अधिकार होगा। अधिनियम में गरीबी रेखा से नीचे के सभी लोगों को मुफ्त इलाज का भी अधिकार दिया गया है।

अधिनियम के अनुसार, मानसिक रूप से बीमार प्रत्येक व्यक्ति को गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार होगा और लिंग, धर्म, संस्कृति, जाति, सामाजिक या राजनीतिक मान्यताओं, वर्ग या विकलांगता सहित किसी भी आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को अपने मानसिक स्वास्थ्य, उपचार और शारीरिक स्वास्थ्य सेवा के संबंध में गोपनीयता बनाए रखने का अधिकार होगा। मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की सहमति के बिना उससे संबंधित तस्वीर या कोई अन्य जानकारी सार्वजानिक नहीं की जा सकती है। इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराध, घरेलु हिंसा, बाल विवाह, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार एवं भारतीय ध्वज संहिता आदि विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में मंच संचालन विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी डा. सीएस वर्मा ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता शर्मिला यादव, रंजन कौर, नवरत्न, दिनेश कुमार, पूजा यादव, कमलेश कुमारी, सुनील दत्त, कविता यादव, नेहा यादव, मनीषा, इंद्रजीत, पिंकी, हनुमान प्रसाद, विजय सिंह व कर्ण सिंह मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook