Legal Awareness Camp : कलवाड़ी में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

0
154
Legal Awareness Camp
Legal Awareness Camp

Aaj Samaj (आज समाज), Legal Awareness Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आज गांव कलवाड़ी में किसानों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता गिरिबाला यादव ने किसानों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुफ्त कानूनी सहायता कोई दान नहीं है। यह आपका संवैधानिक व कानूनी अधिकार है। यह जागरूकता अभियान किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए चलाया गया है।

इस मौके पर कृषि विकास अधिकारी डॉ. विकास ने एग्री हरियाणा डॉट ओआरजी पोर्टल पर किसान अपना पंजीकरण करवाकर सरकार व कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों का फायदा ले सकते हैं। कपास और बाजरा की फसलों में खाद का प्रयोग और उसमें होने वाले कीट और बीमारियों के बारे में अवगत कराया साथ ही उनका समाधान भी बताया।

यह भी पढ़ें : Dental Check-Up Camp : पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए आज से सैनिक रेस्ट हाउस में दंत जांच शिविर

यह भी पढ़ें : RMP Doctor : बिना भेदभाव के आरएमपी डॉक्टर को उपचार करने की सरकार दे अनुमति :त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook