नहर में कूड़ा-कचरा डालने पर होगी कानूनी कार्यवाही

0
267
Legal action will be taken on dumping garbage in the canal

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • नहरी पानी को दूषित होने से बचाएं आमजन : एसडीओ शमशेर सिंह

महेंद्रगढ़ सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग के एसडीओ शमशेर सिंह ने क्षेत्र की नहर नालों के पानी को दूषित होने से बचाने का आव्हान किया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा की महेंद्रगढ़ उपमंडल-3 के अधीन जो नहरे आती है, उन सभी नहरों से क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए जल घरों और गावों के जोहड़ व तालाबों मे पानी भरा जाता है, साथ ही पानी का प्रयोग पीने के लिए भी होता है।

एक्ट-1974 के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी

अकसर लोग अपने घरों से कूड़े-कचरे, पूजा की बची हुई सामग्री तथा देवी देवताओं की मूर्तियां आदि बिना सोचे समझें नहरों मे बहा देते है, जिसके कारन नहरी पानी में अनेक अशुद्वियां उत्पन्न होती है, जिससे पानी बेहद दूषित होता है। एसडीओ ने कहा की यदि कोई भी व्यक्ति नहर मे कूड़ा कचरा डालता या जल प्रदूषण करता मिला तो उसके खिलाफ हरियाणा नहर एंव निकासी एक्ट-1974 के अनुसार कानूनी कार्यवाही अमल मे ले जाएगी। विभाग के सभी फील्ड कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है की यदि कोई भी व्यक्ति नहर मे कचरा, हवन सामग्री व अन्य अपशिष्ट का निपटान करता है तो उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर ले।

ये भी पढ़े: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 4 दिसंबर को कैथल में: धूप सिंह माजरा

Connect With Us: Twitter Facebook