पंकज सोनी, भिवानी :
जजपा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए गांव कितलाना निवासी लीलू धायल की पार्टी के प्रति कार्यशैली को देखते हुए युवा प्रदेश महासचिव के पद की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला , उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिहं, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, विधायक नैना चौटाला, जिला अध्यक्ष विजय गौठड़ा व युवा जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अनेक पदों पर रहकर पार्टी की नि:स्वार्थ भाव से सेवा की है। इस अवसर पर ईश्वर मान, उमेद गौरीपुर, बल्लू बामला, कृष्ण बराड़, अजय मानहेरू, राजदीप श्योराण, जगबीर मान, सरपंच मनीराम, मनोज कोंट, बिल्लू झरवाई समेत अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।