Leela Ram’s Statement कॉंग्रेस डूबता हुआ जहाज, सुरजेवाला पूरी तरह से फ्लॉप शो

मनोज वर्मा, कैथल:

Leela Ram’s Statement : कैथल विधायक लीलाराम ने कहा कि, रणदीप सुरजेवाला का कल का कार्यक्रम फ्लॉप शो साबित हुआ है। यह एक बुझा हुआ दीपक है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला जब भी कोई कार्यक्रम करता है तो पूरे हरियाणा से कुछ लोग उनके कार्यक्रम में आते हैं और कार्यक्रम को कामयाब बनाने की कोशिश की जाती है। जिस कारण से बाहर के लोगों की भीड़ दिखाकर के कार्यक्रम करके लोगों को भ्रमित किया जाता है।

लेकिन देखने पर पता चलता है कि उस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की मौजूदगी ना के बराबर होती है। कैथल के लोगों ने सुरजेवाला को पूरी तरह से नकार दिया है और पहले लोकसभा चुनाव में कॉंग्रेस की कैथल से बुरी तरह से हार हुई थी और उसके बाद विधानसभा के चुनाव में लोगों ने सुरजेवाला को पूरी तरह से नकार दिया । यही कारण है कि सुरजेवाला अपने राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए बाहर के लोगों को कैथल में लाकर के दिखाना चाहता है, कि मैं राजनीति में सक्रिय हूं।

लेकिन असलियत यह है कि, कैथल के लोग इस बाहरी व्यक्ति को पहचान चुके हैं कि कैथल का कोई भी व्यक्ति इनका कुछ नहीं लगता है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार में इस परिवार ने कैथल को जमकर लूटा। लोगों का शोषण किया। बहुत से  व्यापारी भाइयों को परेशान किया, जो आज कैथल छोड़ कर के चले गए हैं । आज किस मुंह से जनता को अपने साथ जोडऩे के लिए बोल रहे हैं । (Leela Ram’s Statement)

भारतीय जनता पार्टी ने किए रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य (Leela Ram’s Statement)

लीलाराम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करके यह साबित कर दिया है कि, विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही करवा सकती है। उन्होंने सुरजेवाला पर आरोप जड़ते हुए कहा कि सुरजेवाला परिवार ने कैथल की जनता का खूब शोषण किया है। उन्होंने कभी भी कैथल के लोगों की भलाई के लिए काम नहीं किया केवल और केवल अपने चहेते लोगों को सेट करने के लिए उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए काम किया। कैथल के लोगों को मिलने के लिए भी अपमानित किया जाता था ।

5 घंटे लाइनों में लगाकर उनको अपमानित किया जाता था। कभी किसी के सुख दुख में भी सुरजेवाला नही जाते थे। लीलाराम ने कहा कि मेरे कैथल के स्वाभिमानी लोग इस बाहरी व्यक्ति को पहचान गए हैं। यही कारण है कि सुरजेवाला को कैथल में कार्यक्रम करने के लिए बाहर से लोग बुलाने पड़ते हैं । क्योंकि स्थानीय लोगों ने इनको नकार दिया है। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि, सुरजेवाला लोगों में जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। कैथल में जब कोई घटना घट जाती है तो, यह उन लोगों के पास जाकर घडिय़ाली आंसू बहाए जाते है और बाद में जब पुलिस जांच करती है तो इनके कार्यकर्ता ही वारदात में शामिल पाए जाते हैं ।

इससे यह सिद्ध होता है कि, यह व्यक्ति अपराधियों को संरक्षण देता है और लोगों को डरा धमका कर अपने साथ जोडऩा चाहता है। लीलाराम ने कहा कि, मेरे कैथल वासियों को ऐसे किसी भी व्यक्ति से डरने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी पूरा परिवार कैथल के लोगों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्व है और सभी सुख दुख में साथ खड़े रहने के लिए हम कैथल के लोग आपस में मिलकर के रहना जानते हैं।(Leela Ram’s Statement)

हमारा देश ऋषि, संत और महापुरुषों का देश है (Leela Ram’s Statement)

उन्होंने कहा कि सुरजेवाला को कांग्रेस पार्टी ने जहां जहां भी प्रभारी बना करके भेजा वहीं पर पार्टी का बेड़ा गर्क करने का काम किया है । लीलाराम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह व्यक्ति आने वाले दिनों में कोई भी चुनाव जीत सकता है और ना ही जितवा सकता है । क्योंकि यह व्यक्ति झूठ और फरेब की राजनीति करता है। यह व्यक्ति लोगों में हमेशा नफरत की दीवार खड़ी करता है कभी कहता है कि कांग्रेस सरकार आने पर धारा 370 खत्म कर देंगे, कभी कहता है कि, पंजाब का पानी पंजाब के वास्ते है।

जब जींद उपचुनाव था, तो इन्होंने जींद में जा कर के कहा था कि, मैं कैथल से 1 मिनट के अंदर इस्तीफा दे दूंगा। ऐसा कह करके इस व्यक्ति ने कैथल की जनता का घोर अपमान किया था। जिन्होंने इनको हजारों वोटों से जीतवाकर के विधानसभा में भेजने का काम किया। मगर इस व्यक्ति ने 1 मिनट के अंदर ही उनको अपमानित करने का काम किया था। लीलाराम ने कहा कि, हमारा देश ऋषि, संत और महापुरुषों का देश है। हमारे समाज में कुछ संस्कार हैं। आप हमेशा झूठ फरेब बोल करके कामयाब नहीं हो सकते। व्यक्ति को प्रमाणित जीवन जीना चाहिए नहीं तो लोग सबक सिखाने में भी देरी नहीं करते। (Leela Ram’s Statement)

फूट डालो और राज करो की करते है राजनीति (Leela Ram’s Statement)

सुरजेवाला परिवार हमेशा झूठ फरेब और आपस में लड़ाने की राजनीति करता है। फूट डालो और राज करो, उस नीति पर काम करने वाले व्यक्ति आज के समय में कामयाब नहीं है । लीलाराम ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में मुख्य विकास करवा रहे हैं। आज हरियाणा प्रदेश के अंदर चारों तरफ सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे लोगों को व्यापार करने में अपने संसाधन जुटाने में आसानी होती है।

उन्होंने कहा कि, गरीबों के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। पूरे हरियाणा में दो दिन ग्राम अंतोदय मेले लगाए जा रहे हैं । जिसका उद्देश्य है कि जिस व्यक्ति की आय 180000 से कम है, उन सब को वहां तक ले करके जाने का भारतीय जनता पार्टी और मनोहर लाल का सपना है। विधायक लीलाराम ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है और उससे भी बड़ी बात है, कि आज कांग्रेस की लड़ाई सडक़ों पर चल रही है।

एक ही जिले में सारे नेता एक मंच पर नहीं बैठ सकते। ऐसी पार्टी कभी भी देश और समाज का भला नहीं कर सकती । लीलाराम ने कहा कि, ऐसे ढोंगी फरेबी और लालची लोगों से हमेशा सावधान रहना है और अपनी अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्तियों को सबक सिखाने का काम करना है(Leela Ram’s Statement)

Also Read : Road Accident In Bhiwani भिवानी-लोहारू मुख्य मार्ग पर गांव ललहाना के पास हुआ सड़क हादसा, 35 लोग घायल

 Connect With Us: Twitter Facebook

Sameer Saini

Recent Posts

chandigarh news: नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…

18 minutes ago

Best Gaming Phone : POCO, Realme, iQOO, देखें कोनसा बेहतरीन

(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…

4 hours ago

Tecno Phantom V Flip खरीदें 25000 से कम में, देखें फीचर्स

(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…

4 hours ago

iPhone 14 की कीमत में गिरावट, देखें सभी ऑफर्स

(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…

4 hours ago

Fatehabad News : किसी भी तरह की मानसिक अशांति को दूर करने में मदद करता है सूर्य नमस्कार : अनिल कुमार

गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…

4 hours ago

Fatehabad News : नगरपालिका कर्मचारी संघ के त्रिवार्षिक चुनाव, विजय ढाका बने प्रधान

(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…

4 hours ago