कहा- बिना किसी डर भय के मतदान करें शहरवासी
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। चुनाव प्रचार के नेता जमकर एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे है। नेता अपने विरोधियों के प्रति अनाप-शनाप बयान देकर दूसरे को नीचा दिखाने में लगे है। वोटिंग होने में दो दिन का समय बचा है। इसलिए सभी पार्टियों ने प्रचार मे पूरी ताकत झोंक दी है। सभी नेता खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे है। इसी कड़ी में गत दिवस मुख्यमंत्री की मौजूदी में कैथल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कैथल से भाजपा प्रत्याशी लीला राम गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को काला सांड तक कह दिया। लीला राम गुर्जर यहीं नहीं रूके उन्होंने रणदीप सुरजेवाला को चेतावनी दी कि वे औकात में रहकर चुनाव लड़े। अगर गुंडागर्दी दिखाई तो हम भी र्इंट का जवाब पत्थर से देंगे। शहर में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है।

लीला राम ने यह बात उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में कही। उन्होंने सुरजेवाला पर शहर में होर्डिंग फाड़वाने के भी आरोप लगाए थे। वहीं इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व आदित्य सुरजेवाला के पिता ने कहा कि लीला राम गुर्जर के बयान से यह साफ साबित होता है कि भाजपा गुंडों की पार्टी है। क्योंकि भाजपा के शहर से निर्वतमान विधायक खुले मंच से कह रहे है कि हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है।

पंचायत समिति के 17 सदस्य कांग्रेस में शामिल

बेटे आदित्य सुरजेवाला के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान एक निजी पैलेस में पहुंचे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अब कैथल की जनता को चुनना है कि वह भाजपा के गुंडों को चाहते हैं या फिर कांग्रेस की शराफत को लाना चाहते हैं। यह फैसला आगामी 5 अक्टूबर को जनता जनार्दन को करना है। इस दौरान सुरजेवाला ने कैथल पंचायत समिति के 17 सदस्यों को कांग्रेस पार्टी जॉइन करवाई। इसके साथ उन्होंने शहर वासियों से बिना किसी डर भय के मतदान करने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें : Punjab Panchayat Election 2024 : पंजाब में लगी सरपंच पद की बोली, आयोग ने मांगी रिपोर्ट