आज समाज, नई दिल्ली: Lee Si Young File Divorce हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा के तलाक की खबर के बाद अब कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ली सी यंग के अलग होने की खबर सुर्खियों में है। एक्ट्रेस ली सी यंग ने शादी के 8 साल बाद पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ली सी यंग ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।
फैंस को लगा गहरा झटका
फैंस को इस खबर से गहरा झटका लगा है। ली सी यंग की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है और उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी टॉप पर रही है। लेकिन अब फैंस उनकी खुशहाल जिंदगी की दुआ कर रहे हैं।
तलाक की असली वजह नहीं आई सामने
फिलहाल तलाक की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच कुछ शर्तों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन कुछ शर्तों पर अब भी बातचीत चल रही है। ली सी यंग ने साल 2017 में एक रेस्टोरेंट ओनर से शादी की थी, जिन्हें लिटिल बेक जोंग वोन कहा जाता है। शादी के एक साल बाद ही इस कपल ने एक बेटे का स्वागत किया था। हालांकि, शादी के 8 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।
ली सी यंग का एक्टिंग करियर
ली सी यंग का एक्टिंग करियर काफी सफल रहा है। उन्होंने कोरियन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। खासकर के-ड्रामा ‘स्वीट होम’ के दूसरे और तीसरे सीजन में उनके किरदार को खूब सराहा गया।