Lecturer Welfare Association ने ट्रांसफर ड्राइवर को बीच में रोकने पर कड़े शब्दों में की निंदा

0
196
Aaj Samaj (आज समाज),Lecturer Welfare Association,पानीपत :वर्षों से तबादलों की राह देख रहे अध्यापकों को शिक्षा विभाग के द्वारा एक बार फिर से निराश किया। लैक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान संगठन ने कड़े शब्दों में शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर ड्राइवर को बीच में ही रोकने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। संगठन के राज्य संरक्षक सुनील नेहरा ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा बिना पूरी तैयारी के ट्रांसफर ड्राइवर को शुरू किया लेकिन शिक्षकों का अच्छी तरह से रशनलाइजेशन नहीं करने के चलते हैं विभाग के द्वारा वीरवार को ट्रांसफर ड्राइवर पर रोक लगा दी और विभाग के द्वारा ट्रांसफर ड्राइव को बंद करने के बारे में कोई भी पुख्ता सूचना नहीं दी। संगठन के संरक्षक नेहरा ने आगे बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा नई ट्रांसफर पॉलिसी के बारे में विभिन्न संगठनों से किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं की जिसके चलते विभाग के द्वारा पॉलिसी में विभिन्न प्रकार की विसंगतियां देखने को मिली।

ट्रांसफर का बहाना बनाकर दे रहा है मानसिक प्रताड़ना 

संगठन के राज्य प्रधान डॉक्टर रविंदर डिकाडला ने कहा कि विभाग लगातार अध्यापकों का ट्रांसफर का बहाना बनाकर मानसिक प्रताड़ना दे रहा है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से सभी श्रेणियां के तबादला नीति की शुरुआत की जानी थी जिसमें प्रिंसिपल, हेडमास्टर, लैक्चरर, टीजीटी और पीआरटी टीचर शामिल थे, लेकिन लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं शिक्षकों को आखिर निराशा हाथ लगी। संगठन के चेयरमैन  अनिल अहलावत ने कहा कि यदि ट्रांसफर ड्राइव को अच्छी तरह से दोबारा नहीं चलाया गया तो मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाया जायेगा। आज की मीटिंग में राज्य वित्त सचिव विक्रम बेनीवाल, प्रधान महासचिव योगेंद्र चाहर, महासचिव महावीर गहलोत, सलाहकार सुरेश सैनी और राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं जिला प्रधान शामिल रहे।