Aaj Samaj (आज समाज),Lecturer Welfare Association, पानीपत : लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अनिल अहलावत चेयरमैन की नेतृत्व में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर व डॉ अंशज सिंह, निदेशक सेकेंडरी शिक्षा के साथ हुई। चंडीगढ़ सचिवालय स्थित कार्यालय में यह बैठक लगभग 1 घंटे से अधिक चली। इस बैठक में चेयरमैन के अतिरिक्त डॉ रविंद्र डिकाडला प्रदेश अध्यक्ष, महावीर गहलावत प्रदेश महासचिव, रविंद्र पवार जिला अध्यक्ष कुरुक्षेत्र आदि मौजूद रहे। प्रदेश भर के विद्यालय प्रवक्ताओं के विभिन्न मुख्य मुद्दों को उनके समक्ष रखा गया, जिनमें अधिकांश मुद्दों पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया।
पीजीटी से पदनाम बदलकर लेक्चरर स्कूल कैडर कर दिया जाएगा
समस्त प्रवक्ताओं को हरियाणा सिविल रूल नियमावली में संशोधन कर मेडिकल लीव प्रदान करने की मांग प्रमुखता के साथ रखी। जिन प्रवक्ताओं का प्रोबेशन पीरियड पूरा हो चुका है उन्हें जल्द ही कंफर्म कर दिया जाएगा। शेष कन्फर्मेशन सूची जल्दी ही जारी की जाएगी। साथ ही पीजीटी से पदनाम बदलकर लेक्चरर स्कूल कैडर कर दिया जाएगा। पदोन्नति के संबंध में डीईओ से लेकर के निम्न स्तर तक पदोन्नति जल्दी ही कर दी जाएगी। समस्त प्रवक्ताओं एवं प्राचार्य के तबादले, तबादला पॉलिसी 2023 के अनुरूप जल्द ही किए जाएंगे। तबादलों के संबंध में एक नियत समय यथा अप्रैल या मई में नियत किए जाने के बारे भविष्य में तबादले अप्रैल मई माह में ही किए जाएंगे।
मांग रखे जाने पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया
तबादला नीति में म्यूचुअल तबादले का की मांग रखे जाने पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया। ई अधिगम योजना के संबंध में आ रही कठिनाइयों को जल्द ही अपडेट करवा कर दुरुस्त किया जाएगा। जिन विद्यालयों में नौवीं और दसवीं कक्षा में दोहरे क्षेत्र हैं उनमें यदि कक्षा +1 अथवा +2 में 15 से अधिक विद्यार्थी विज्ञान के होने पर उन्हें विज्ञान संकाय आरंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। प्रत्येक विद्यालय में अनुशासन के महत्व को देखते हुए पीजीटी फिजिकल एजुकेशन अथवा डीपीई अथवा पीटीआई के पद को जल्दी से जल्दी भरा जाएगा।