आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। मंगलवार को लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन का एक राज्य प्रतिनिधिमंडल रामफल शहरावत मुख्य संरक्षक एवं डॉ अरविंद डिकाडला प्रदेश अध्यक्ष की संयुक्त अध्यक्षता में कंवर पाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री हरियाणा एवं निदेशक सेकेंडरी शिक्षा डॉ. जे. गणेशन के साथ पंचकूला स्थित शिक्षा सदन कार्यालय में प्रदेश भर के लेक्चरर की विभिन्न लंबित मांगों बारे बैठक की। मंत्री ने कहा की आपकी मांगे जायज हैं। इस संबंध में लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों की मीटिंग विभाग के उच्च अधिकारियों से करवाने का आश्वासन दिया।
जिसके संक्षिप्त अंश इस प्रकार हैं
तबादला प्रक्रिया आरंभ करने की मांग पर उन्होंने कहा : तबादले हेतु पोर्टल 15 जून के बाद खोल दिया जाएगा। आगामी तबादला के दौरान अधिक से अधिक कैप्ट पदों को खोलने की मांग भी प्रमुखता के साथ रखी गई। तबादलों से पूर्व सभी कोर्ट केसेस में शामिल प्राध्यापकों का एम आई एस पोर्टल अद्यतन किया जाए। एन एच एन बी वाले प्राध्यापक जिनकी सेवा अवधि 8 वर्ष पूर्ण हो चुकी है अपने एसीपी मामले निदेशालय स्तर पर भिजवाएं। एसीपी का एजुकेशनल क्वालीफिकेशन अथवा अन्य अर्हताओं से कोई संबंध नहीं है। पीजीटी से लेक्चरर पदनाम बदलना, स्थायीकरण करना, प्रवक्ता व एचएम से प्राचार्य पद हेतु पदोन्नति अनुपात संख्या आधार पर निर्धारित करना।
बार-बार ऑब्जेक्शन लगाया जाना किसी भी रुप में तर्कसंगत नहीं
ए ई ओ के पद पर शारीरिक प्राध्यापक को नियुक्त करना। लंबित पड़े सभी एसीपी के मामले यथाशीघ्र निपटाना
ब्लॉक वर्ष 2016 –19 की बकाया एलटीसी राशि शत प्रतिशत प्राध्यापकों को यथाशीघ्र प्रदान करना सुरेश सैनी प्रदेश वित्त सचिव ने निदेशक से प्राध्यापक से प्राचार्य पदोन्नति यथाशीघ्र करने बारे मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग ने सभी कार्य निष्पादन एक निर्धारित समय अवधि के दौरान किए जाने संबंधी आधिकारिक पत्र जारी करने की भी मांग की। निदेशक से मांग की गई कि किसी भी मामले पर बार-बार ऑब्जेक्शन लगाया जाना किसी भी रुप में तर्कसंगत नहीं है। इसलिए विद्यालय से निदेशालय स्तर तक मामलों को सिटीजन चार्टर के अनुसार निपटाया जाए।
रोके गए वेतन को यथाशीघ्र जारी करने की भी मांग की
रविंद्र पवार जिला प्रधान कुरूक्षेत्र ने N.HTET/N.B.Ed. एवं NON B.Ed. प्राध्यापकों को नियमों में छूट प्रदान करने पर निदेशक महोदय का आभार प्रकट किया। पूर्व में सेवा काल से हटाए गए कला अध्यापकों के बकाया बैंक लोन मामले में संबंधित डीडीओ को रोके गए वेतन को यथाशीघ्र जारी करने की भी मांग की। इस अवसर पर विक्रम बेनीवाल वॉइस चेयरमैन प्लानिंग, यशवर्धन सिंह जिलाध्यक्ष पंचकूला, कृष्ण दत्त राज्य उपाध्यक्ष, लखमीर सिंह राज्य उपाध्यक्ष, डॉ. देशराज जिलाध्यक्ष अंबाला, शमीम अहमद नूंह, रविंद्र सिंह फरीदाबाद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला आया सामने