लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से की मुलाकात

0
311
लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से की मुलाकात
लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से की मुलाकात
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल मुख्य संरक्षक राम फल सहरावत एवं डॉ रविंदर डिकाडला, प्रदेश अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के जगाधरी स्थित आवास पर प्रवक्ताओं की विभिन्न लम्बित मांगों के संबंध में मुलाकात की। साथ ही उक्त प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, राजीव रत्न, निदेशक उच्चतर शिक्षा, डॉ विवेक कालिया अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा से भी विभिन्न मांगों बारे विचार विमर्श किया।

 

 

लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से की मुलाकात
लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से की मुलाकात

इन मुख्य मांगों पर की चर्चा

– प्रवक्ता से प्राचार्य पद पर पदोन्नति यथाशीघ्र 98:02 में करना
– प्रवक्ताओं के तबादले यथाशीघ्र करना एवं तबादला नीति को दोष रहित बनाना
– प्रवक्ताओं के स्थायीकरण आदेश यथाशीघ्र जारी करना
– प्रत्येक विद्यालय में उप प्राचार्य का पद सृजित करना
– प्रदेशभर के प्रवक्ताओं की लंबित एसीपी का जिला स्तर पर निपटान करना
– पीजीटी से बदलकर पदनाम प्राध्यापक करना
– पीजीटी के एचसीएस में ग्रुप सी व डी के साथ पदोन्नति हेतु द्वार खोलना

विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा

राजीव रत्न, निदेशक उच्चतर शिक्षा ने बैठक के दौरान प्रदेश के एलिजिबल पीजीटी में से कॉलेज काडर में प्राध्यापकों की भर्ती में कोटा निर्धारित करने की मांग पर मार्ग प्रशस्त करने के संबंध में उन्होंने कहा कि आप की मांगों के संबंध   शिक्षा मंत्री एवं एसीएस के साथ बैठक में विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में सुरेश कुमार सैनी वित्त सचिव, रविंद्र पवार जिला कुरुक्षेत्र अध्यक्ष, सादिक अहमद जिला नूंह, यशवर्धन पंचकूला, कृष्ण दत्त पंचकूला, लखमीर सिंह अंबाला आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता मधुबन की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया Bomb Disposal Squad Madhuban Team

यह भी पढ़ें : कैथल में आए 2 कोरोना के केस, कैथल जिले में 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण DC Pradeep Dahiya

यह भी पढ़ें : निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में समर्पण दिवस, आज विशाल निरंकारी संत समागम का होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : शहीद सोसायटी का समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

Connect With Us : Twitter Facebook