राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में 10 को सभागार में व्याख्यान/कार्यशाला का आयोजन

0
427
Lecture/workshop organized in the auditorium on 10th on the occasion of National Ayurveda Day

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • कार्यक्रम में उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर होंगे मुख्यातिथि

आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुष विभाग हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार 7वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 10 अक्टूबर को ‘‘हर दिन आयुर्वेद, हर घर आयुर्वेद, हर जगह आयुर्वेद‘‘ के तहत लघु सचिवालय के नजदीक सभागार में व्याख्यान/कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा मुख्य वक्ता सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली के डा. परमेश्वर अरोड़ा एमडी (आयु) बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट एक्स. सीनियर कंसलटेंट होंगे।

औषधीय पौधों के बारे आम जन को जागरूक किया

यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में आयुष विभाग की ओर से एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें आयुर्वेद से संबंधित दिनचर्या, ऋतुचर्या और संबंधित औषधीय पौधों के बारे आम जन को जागरूक किया जाएगा। आमजन इसे अपने जीवन में अपनाकर रोगों से बचाव कर सकता है। उन्होंने बताया कि 7वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग की ओर से जगह-जगह पर निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शरीर, मन और आत्मा तीनों को स्वस्थ रखना उतना ही आवश्यक है जिस प्रकार हम मंदिर को साफ रखते हैं। दिन भर के कार्य तनाव रहित होकर करें तथा तनाव रहित नींद लें ताकि मन और आत्मा भी स्वस्थ रहे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं भोजन संबंधी नियमों का पालन करें। आज का स्वस्थ व्यक्ति ही कल का कर्णधार है।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द ने सैनिक स्कूल पर्वतारोहण अभियान को किया फ्लैग-इन

Connect With Us: Twitter Facebook