Aaj Samaj (आज समाज),Lecture Presentation Competition, पानीपत : जीटी रोड स्थित आई.बी. (पी.जी.) महाविद्यालय, पानीपत में बीएससी प्रथम के विद्यार्थियों के लिए लेक्चर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन केमेस्ट्री, एनवायरमेंटल केमेस्ट्री, केमेस्ट्री इन डेली लाइफ एंड नैनोटेक्नोलॉजी आदि विषयों पर लेक्चर प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में वर्षा ने प्रथम स्थान, अतुल ने द्वितीय स्थान,  पार्वती ने तृतीय स्थान और उपासना को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं करवाने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। रसायन विभागाध्यक्षा प्रोफेसर रंजना शर्मा ने भी विचार रखते हुए कहा कि हम विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनमें रचनात्मक भावना विकसित करने के लिए ऐसी गतिविधियां करवाते रहते हैं और सभी विद्यार्थियों को इन प्रतिभागियों से सीख लेनी चाहिए और ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ विक्रम कुमार, प्रो. ईरा गर्ग, और प्रो. मंजू शर्मा मौजूद रहे।