I.B. College Panipat में “मार्केटिंग क्षेत्र में करियर के अवसर” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

0
278
I.B. College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),I.B. College Panipat, पानीपत :स्थानीय आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विपणन विभाग के तत्वावधान में “मार्केटिंग क्षेत्र में करियर के अवसर” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर सुनन्त ग्रोवर, सेंटर हेड स्टार्टअप इनक्यूबेटर सीओई करनाल मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कॉलेज उप प्राचार्या प्रो रंजना शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य वक्ता का स्वागत किया और कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में ग्राहक को संतुष्ट करना ही सफलता की कुंजी है। बेहतरीन उत्पाद या सेवा काफी नहीं है मार्केटिंग के द्वारा हम ग्राहकों की जरूरत को पहचान सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं।

मार्केटिंग एक विस्तृत फील्ड

मुख्य वक्ता डॉक्टर सुनन्त ग्रोवर ने कहा कि किसी भी व्यवसाय में मार्केटिंग मैनेजर का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मार्केटिंग एक विस्तृत फील्ड है और करियर के लिए हजारों संभावनाएं इसमें उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटाइजेशन ने मार्केटिंग का तरीका बदल दिया है। डॉ. पूनम मदान ने कहा कि आज के तकनीकी युग में मार्केटिंग भी डिजिटल हो गई और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बेहतरीन करियर के अवसर उपलब्ध है जैसे कि कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, वेब डिजाइनर ,सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट आदि। आज के इस व्याख्यान का उद्देश्य भी छात्र-छात्राओं को मार्केटिंग फील्ड से जुड़े ट्रेंडस से अवगत कराना है। डॉ. निधि मल्होत्रा और प्रो. माधवी ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग नए ग्राहकों तक पहुंचाने का किफायती विकल्प है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. निधि, प्रो. माधवी, प्रो. निशा और प्रो. मोहित का अहम योगदान रहा। मंच संचालन डॉ. पूनम मदान ने किया और डॉ. किरण मदान ने सभी का धन्यवाद किया। लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम से लाभ उठाया। मौके पर प्रो. सोनिया, प्रो. कनक, प्रो. खुशबू , प्रो. हिमांशी, प्रो. मनीत कौर, प्रो. जागृति और प्रो. आकांक्षा आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook