आज समाज डिजिटल, पानीपत: 

आईबी (पीजी) महाविद्यालय में एनएसएस और एनसीसी क्लब द्वारा पोषण अभियान पर विद्यार्थियों और जन -जन को जागरूक किया गया। इस अभियान में प्रोफेसर रितु के द्वारा लेक्चर भी दिया गया। जिसमें यह समझाया गया कि अगर हम सही समय पर सही विटामिन, मिनरल्स और अच्छा खाना नहीं लेंगे तो हम कुपोषण का शिकार हो जाएंगे। इस अभियान में विद्यार्थियों द्वारा जन जन को पोषण अभियान के बारे में समझाया गया। जन-जन को समझाया गया कि उन्हें किस टाइम पर खाने में क्या लेना चाहिए, कितना खाना खाना चाहिए, समय-समय पर अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए।

स्वस्थ पोषण – देश रोश

इस लेक्चर के बाद एनसीसी के संयोजक लेफ्टिनेंट राजेश कुमार के द्वारा सबको यह शपथ भी दिलाई गई की “मैं पोषण अभियान को एक जन आंदोलन बनाऊंगा और इस जन आंदोलन को जन जन तक पहुंच जाऊंगा, मेरी यही प्रतिज्ञा है स्वस्थ पोषण – देश रोशन”। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे विद्यार्थी इस तरह के अभियान चलाकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और समाज सेवा में पूरी लगन से अपना अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं। एनएसएस संयोजक डॉ जोगेश ने कहा कि हम सबको हमें किसी भी चीज की अधिकता नहीं लेनी चाहिए। इस अभियान को सफल बनाने में वाइस प्रिंसिपल डॉ. मधु शर्मा, प्रो पीके नरूला, प्रो नीतू और प्रो पूजा मलिक ने अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : ई रिक्शा में बैठी HCS अधिकारी का पर्स चोरी

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व करने के बाद देश में शहीदों को मिला सम्मान

Connect With Us: Twitter Facebook