Hezbollah Pager Blasts,(आज समाज), तिरुवनंतपुरम: लेबनान में हाल ही में पेजर्स और वॉकी-टॉकी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में हुए कई विस्फोटों का केरल से भी कनेक्शन होने का मामला सामने आया है। धमाकों में लेबनानी मिलिशिया हिजबुल्लाह के सदस्यों सहित करीब 20 लोग मारे गए हैं। दरअसल केरल में जन्मे रिंसन होजे का नाम लेबनान में पेजर्स और वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों से जुड़ रहा है।

रिंसन होजे ने की थी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड की स्थापना

हंगरी की न्यूज वेबसाइट टेलेक्स की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार हिजबुल्लाह के पेजर डील में नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड नामक एक बुलगेरियाई कंपनी शामिल थी और इस कंपनी की स्थापना नॉर्वे निवासी रिंसन होजे ने की थी। बताया गया है कि रिंसन होजे का जन्म केरल के वायनाड में हुआ था।

एमबीए के बाद नॉर्वे चले गए थे रिंसन होजे

केरल के मुख्य समाचार पत्र मनोरमा रिपोर्ट के मुताबिक रिंसन होजे एमबीए कंपलीट करने के बाद नॉर्वे चले गए थे। उनके पिता होजे मुथेदम केरल में मनांथावड़ी की दुकान में दर्जी थे। उन्हें इलाके में ‘टेलर होजे’ के नाम से जाना जाता है। जानना दिलचस्प है कि केरल के साधारण परिवार से संबंध रखने वाले रिंसन होजे का नाम कैसे लेबनान के धमाकों से से जुड़ गया।

ब्लास्ट होने के बाद पेजर बनाने वाली कंपनी पर फोकस

दरअसल हिजबुल्लाह सदस्यों के हजारों पेजर में ब्लास्ट होने के बाद सबसे पहला फोकस पेजर बनाने वाली कंपनी पर गया। इन पेजर्स पर ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो का नाम था। हालांकि, गोल्ड अपोलो के संस्थापक व अध्यक्ष सू चिंग-कुआंग ने कहा है कि ये पेजर्स उनके नहीं हैं। उन्होंने कहा, इन पेजर्स पर केवल हमारा ब्रांड था। उन्होंने कहा, वे पेजर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट स्थित कंपनी ने बनाए थे, जिसका उनकी फर्म के साथ 3 साल का लाइसेंस समझौता था।

कुआंग के मुताबिक हालांकि, हंगरी के मीडिया आउटलेट टेलेक्स ने बताया कि बीएसी कंसल्टिंग लेन-देन में बस एक बिचौलिया था। उसका कोई दफ्तर भी नहीं था। कम्पनी केवल एक पते पर रजिस्टर्ड था। ऐसे में आशंका है कि बीएसी कंसल्टिंग इजरायल द्वारा स्थापित फर्जी फर्म है। टेलेक्स ने बताया, बीएसी कंसल्टिंग ने सोफिया स्थित बल्गेरियाई कंपनी, नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड के साथ सौदा किया जिसकी स्थापना नॉर्वेजियन नागरिक बन चुके रिंसन होजे ने 2022 में की थी।

धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ होने की आशंका

विस्फोटो में हजारों लोग घायल हो गए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है। जहां घटनाएं हुई हैं, वहां दहशत का माहौल है। धमाकों में सीधे तौर पर इजरायल का हाथ बताया गया है। दुनियाभर के लोग इस बात से हैरान हैं कि इजरायली खुफिया एजेंसियों ने आखिर पेजर्स और वॉकी टॉकीज को कैसे खतरनाक हथियार बना दिया।

यह भी पढ़ें :  Indian Railway: गुजरात में सूरत के पास अब ट्रेन को पलटाने साजिश, बड़ा हादसा टला