डाक विभाग ने शुरू की सुविधा, यमुनानगर में 200 से अधिक बुजुर्ग उठा चुके लाभ
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पेंशन के लिए जरूरी लीविंग सर्टिफिकेट के लिए बुजुर्गों को अब धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अब बुजुर्गों को घर बैठे की लीविंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा। भारतीय डाक विभाग ने बुजुर्गों की परेशानी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है। ताकि बुजुर्गों घर बैठे ही पेंशन मिल सके। अब डाक विभाग ने घर-घर जाकर बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए लीविंग सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था शुरू कर दी है। पेंशनर्स द्वारा आॅनलाइन आवेदन करते ही डाक विभाग द्वारा घर पहुंचकर उन्हें इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।

इसके लिए डाक विभाग द्वारा 70 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। यमुनानगर जिले में 200 से ज्यादा बुजुर्ग पेंशनर्स डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। भारतीय डाक विभाग की ओर से बुजुर्ग पेंशनर्स की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र सेवा की शुरूआत की है। यह सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से संचालित की जा रही है।

डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र किया जाएगा जारी

इसके तहत डाकिया पेंशनभोगी के दिए गए एड्रेस पर जाकर आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जारी करेंगे। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स को केवल आधार कार्ड नंबर और पेंशन का विवरण देना होगा। प्रमाण-पत्र बनने के बाद पेंशनभोगी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा। इसके माध्यम से केंद्रीय, राज्य और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी पेंशन भोगियों को अब जीवन प्रमाण- पत्र प्राप्त करने के बाद कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन का किसानों को मिलेगा मुआवजा