Leaving BJP and joined Akali Dal: बीजेपी छोड़ अकाली दल में हुए शामिल

0
406
पटियाला।  भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल का अभी  गठजोड़ खत्म हुआ है इसी के साथ दोनों पार्टियों में 2022 के इलेक्शन की तैयारियां शुरू करती नजर आ रही है आज उस वक्त भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा जब पटियाला शहरी प्रधान हरपाल जुनेजा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के बैनर से दो बार काउंसलर के इलेक्शन लड़ चुकी और महिला मोर्चा पंजाब कमेटी के मेंबर पायल मोदगिल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गई!
 पायल मोदगिल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अच्छे कामों के चलते हम उनके साथ थे!  मगर जब से यह काला बिल केंद्र सरकार ने किसानों पर थोपा है, उन्हें बहुत मायूसी दिख रही है, इसीलिए उन्होंने अपनी भाई बाल रह चुकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया है !
वहीं  हरपाल जुनेजा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा किसानों और अपने वर्करों के हित में खड़ी रहती है और मोदी सरकार के अहंकार ने आज सभी जगह पर उनके वर्करों और किसानों को मायूसी दी है!  सो यह अभी पहला झटका है ऐसे और भी कई झटके भारतीय जनता पार्टी को लगेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि हम पायल मोदगिल और किसी भी आने वाले साथी का तहे दिल से स्वागत करेंगे और उसको और उसके समर्थकों को बनता हुआ मान सम्मान देंगे !