लुधियाना :  ड्रग्स को पीछे छोड़ो बेहतर कल से नाता जोड़ो: सोनू सूद

0
558
sonu-sood-image
sonu-sood-image

नशे के खात्मे के लिए सोनू सूद ने बनाया प्लेटफार्म , देश के लिए अब पंजाब को बनाएंगे उठता पंजाब
दिनेश मौदगिल,  लुधियाना : 
कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने वाले बॉलीवुड के प्रख्यात एक्टर सोनू सूद एक समाज सेवक के तौर पर अहम पहचान बना चुके हैं और समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। कोरोना महामारी में लोगों की सेवा करने के बाद उन्होंने पंजाब में भी सामाजिक कार्य किए हैं । जिनमें बस दुर्घटना में घायलों को आर्थिक मदद करना और एक वीडियो देखकर लुधियाना के बच्चे को स्कूल में दाखिल करवाना। इसी समाज सेवा की श्रंखला में अब वह एक अहम कदम उठाने जा रहे हैं। यह विशेष मुहिम देश में नशे के खात्मे के लिए शुरू की गई है। इस संबंध में सोनू सूद ने एक ट्वीट भी किया है और एक वीडियो भी भेजा है।
प्लेटफार्म का नाम है देश के लिए
सोनू सूद का कहना है कि हमारे देश में कई बड़ी समस्याओं का सामना किया है और आज ऐसी ही एक बड़ी प्रॉब्लम है नशे की प्रॉब्लम । मैंने कई परिवारों को देखा है , जिन्होंने अपने करीबी लोगों को नशे के कारण खोया है। यह एक ऐसी समस्या है जिसे हमें एक साथ मिलकर जड़ से खत्म करना है। इसीलिए मैंने एक प्लेटफार्म शुरू किया है , जिसका नाम है देश के लिए । सोनू सूद ने लोगों से अपील की है कि इस प्लेटफार्म पर आप मेरे साथ जुड़कर ऐसे लोगों की सहायता कर सकते हैं, जो ड्रग्स का शिकार हैं। हम उन्हें मेडिकल हेल्प, काउंसलिंग और रिहैबिलिटेशन फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करेंगे। उन्होंने कहा कि आज ही सब इस प्लेटफार्म पर मेरे साथ जुड़िए और देश को बेहतर बनाने में मेरा साथ दीजिए। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत मैं पंजाब से करूंगा, क्योंकि आज तक पंजाब के बारे में लोग बोलते आए हैं कि उड़ता पंजाब , लेकिन अब हम इसे उठता पंजाब बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ड्रग्स को पीछे छोड़ो बेहतर कल से नाता जोड़ो।