मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को आधारहीन बयानबाजी से बचने की नसीहत दी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। बेबुनियाद बयान देने वाले कांग्रेस नेताओं, खासकर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर हमला बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि सत्ताधारी आप विधायकों का समर्थन हासिल करने के सपने देखने के बजाय, कांग्रेस को अपनी पार्टी को एकजुट रखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पंजाब विधानसभा में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को महज कल्पना और हवाई किला करार दिया, जिसमें कहा गया था कि आप के कुछ विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं।

न तो जनता से जुड़े हैं और न ही कार्यकर्ताओं से

मान ने कहा कि ये सत्ता के भूखे नेता न तो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं और न ही जनता से, इसलिए पंजाब की जनता ने उन्हें नकार दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये नेता लगातार बेतुके बयान दे रहे हैं, लेकिन इन्होंने कभी केंद्र सरकार के सामने पंजाब के मुद्दे नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि ह्यआपह्ण विधायकों के संपर्क में होने की बात सिर्फ बाजवा की मीडिया में सुर्खियां बटोरने की चाल है।

इन्हीं कमियों के चलते जनता ने नकारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री जनता से दूर और भ्रष्ट नेता निकले, इसलिए लोगों ने उन्हें नकार दिया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री को पंजाब में बहुत कम देखा गया, क्योंकि महाराजा या तो अपने निजी कामों में व्यस्त रहते थे या फिर महलों में अपनी कुर्सी से चिपके रहते थे। भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि ह्यआपह्ण विधायकों की चिंता छोड़कर, उन्हें अपनी पार्टी को एकजुट करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस के सात विधायक भी एकजुट होकर काम नहीं कर सकते।

हम पूरे प्रदेश में कर रहे विकास कार्य

राज्य सरकार की जन पक्षीय पहलकदमियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अब तक 51 हजार से अधिक नौकरियां सिर्फ योग्यता के आधार पर दी हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी की भलाई के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिनमें 18 टोल प्लाजÞा बंद करना शामिल है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजÞा बंद होने से पंजाब के आम लोगों की रोजाना 63 लाख रुपये की बचत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भूजल बचाने के लिए सिंचाई में नहरी पानी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग