Punjab Crime News : यू ट्यूब से सीखा धोखाधड़ी करना और बन गया अपराधी

0
133
Punjab Crime News : यू ट्यूब से सीखा धोखाधड़ी करना और बन गया अपराधी
Punjab Crime News : यू ट्यूब से सीखा धोखाधड़ी करना और बन गया अपराधी

ड्राइवर ने अपने मालिक के खाते से निकलवाए 28 लाख रुपए

Punjab Crime News (आज समाज), लुधियाना : लुधियाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने यू ट्यूब का प्रयोग करते हुए ऐसा तरीका सीखा की अपने ही मालिक को लाखों रुपए की चपत लगा दी। जब तक मालिक को पता चल पाता और वह पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करवा पाता तब तक आरोपी युवक उसे 28 लाख रुपए की चपत्त लगा चुका था। जब व्यक्ति को अपने साथ हो रही धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

इस तरह हुई एनआरआई से धोखाधड़ी

लुधियाना के एनआरआई इकबाल सिंह संधू के खाते से 6 माह में करीब 28 निकलवा लिए गए। जब इकबाल सिंह को इस बात का पता चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जब पुलिस ने जांच की तो रुपए निकलवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ड्राइवर निकला। जब आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने कैसे अपने मालिक से इतनी बड़ी धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 28 लाख रुपए निकलवा लिए।

धोखाधड़ी का तरीका जानकर हैरान रह गए पुलिस अधिकारी

आरोपी पलविंदर सिंह एनआरआई इकबाल सिंह संधू के पास बतौर ड्राइवर काम करता था और छह महीने पहले उसे एयरपोर्ट छोड़ने गया था। इसी दौरान आरोपी ने रास्ते में उसका सिम बदलकर रख लिया। इसके बाद आरोपी ने यू-ट्यूब के जरिये सीखा कि कैसे डेबिट कार्ड मंगवाते हैं और कैसे एक्सेस लिया जाता है। इसके बाद आरोपी ने उसी नंबर के जरिये पहले दोबारा सिम कार्ड हासिल किया और उसी से डेबिट कार्ड हासिल कर उसका ई-मेल एक्सेस हासिल किया।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

इसके बाद आरोपी ने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ लिंक खातों में अलग-अलग तरीके से 28 लाख रुपये निकलवा लिए। जब कोई ओटीपी या फिर कोई मैसेज आता था तो वह एनआरआई इकबाल सिंह संधू की जगह उसे मिलता था, जिसका फायदा आरोपी उठाता रहा। आरोपी ने जो बैंक से डेबिट कार्ड मंगवाया था वह भी कोरियर से मंगवाया था और उस पर भी गलत पता दिया था। इसके बाद आरोपी फोन-पे, गूगल पे या फिर अन्य यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिये पेट्रोल पंप या फिर किसी को एंट्री कर पैसे ले लिए। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आरोपी ने बाकी के पैसे कहां खर्च किए।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट