आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Learn Yoga For Long Thick Hair : आजकल की बदलती जीवनशैली और खानपान की आदतों, बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी के कारण बालों की तमाम समस्याएँ होती जा रही हैं। अधिकतर लोग बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं। बाजार में कई एंटी-हेयरफॉल शैंपू मौजूद हैं। ऐसे में आप झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए योगा की मदद ले सकते हैं।.
Read Also : घरेलू उपाय से फंगल इंफेक्शन समस्या से छुटकारा Fungal Infection Problem
योगासन से बालों का झड़ना रोकना और ग्रोथ भी अच्छी होगी –
बालासन : बालासन आसान को करने के लिए ज़मीन पर घुटनों के बल बैठ जाएं। घुटने आपस में सटे हुए और पैर नितम्बों के ऊपर टिके हुए हों। अब शरीर को आगे की ओर झुकाते हुए। धीरे-धीरे सिर ज़मीन से लगाएं। अब दोनों हाथों को सिर से लगाते हुए आगे की ओर सीधा रखें और हथेलियों को ज़मीन से लगाएं। इस अवस्था में कम से कम 30 सेकेंड तक रहें। इस आसान को 4-5 बार दोहराएँ।
Read Also : पनीर को फ्रेश रखने के टिप्स Tips To Keep Paneer Fresh
उष्ट्रासन : उष्ट्रासन आसन में शरीर को पीछे की तरफ झुकाया जाता है। इस आसान को करने के लिए जमीन पर घुटने के बल बैठ जाएं और दोनों हाथों को कूल्हों पर रखें। आपके घुटने कंधों के समानांतर हों और पैरों के तलवे छत की तरफ हों। अब सांस को अंदर लें और रीढ़ की निचली हड्डी को आगे की तरफ जाने का दबाव डालें। इस दौरान पूरा दबाव नाभि पर महसूस होना चाहिए। इसे करने के दौरान अपनी कमर को पीछे की तरफ मोड़ें। अब धीरे-धीरे हथेलियों की पकड़ पैरों पर मजबूत बनाएं और अपनी गर्दन को ढीला छोड़ दें। गर्दन पर बिल्कुल भी तनाव न दें। इसके बाद सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे पुरानी अवस्था में वापस लौट आएं।
पवनमुक्तासन : पवनमुक्तासन आसन को करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और हाथ-पैर को सीधा फैलाना है। इसके बाद आप अपने शरीर को फ्री छोड़ दीजिए। फिर सांस लेते हुए धीरे-धीरे घुटनों को फोल्ड करे और हाथों की मदद से अपनी छाती तक लाएं। इसके बाद लेटे हुए ही आपको अपना सिर उठाना है और अपने सिर को घुटनों पर लगाने की कोशिश करे। ऐसा आप जितनी समय कर सके करे ।
Read Also : माँ के लिए बेबी केयर टिप्स Baby Care Tips For Mom
Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures
अधोमुख श्वानासन : इस योग को करने के लिए आपको पेट के बल लेट जाना है। इसके बाद सांस को बाहर निकालते हुए धीरे-धीरे हिप्स को ऊपर की तरफ उठाएं।इस आसन के अभ्यास के दौरान आपको अपने कंधे और हाथ एक सीध में रखना है। इसके बाद आप अपने हाथों को नीचे जमीन की तरफ दबाएं और गर्दन को लंबा खींचने की कोशिश करें।
Read Also : वरुथिनी एकादशी 26 अप्रैल को Varuthini Ekadashi On 26 April
Read Also : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य Good Luck And Good Work
Read Also : सात मोक्षदायी शहरों को कहते है सप्तपुरी Cities Are Called Saptapuri
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ
Connect With Us: Twitter Facebook