शिक्षित होना ही काफी नहीं, अपनी आवाज बुलंद करना भी सीखें : नैना Learn to Raise Your Voice

0
425
Learn to Raise Your Voice

डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया विधायक ने Learn to Raise Your Voice

जयवीर फोगाट,चरखी दादरी:

Learn to Raise Your Voice: विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि शिक्षित व सक्षम होते हुए भी व्यक्ति मौन रहे और अपने इलाके की आवाज ना उठा सके तो उसका काबिल होना बाकी है। बाबा साहेब ने सिखाया है कि आदमी को पढऩा-लिखना ही नहीं, सभा में बोलना भी आना चाहिए। आदमी की आवाज बुलंद होगी तो उसे ध्यान से सुना भी जाएगा। बाढड़ा कस्बा के अंबेडकर भवन में डा. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद विधायक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने इस भवन के मुख्य द्वार का भी शिलान्यास किया।

बाढड़ा अंबेडकर भवन में 24 लाख रूपए की लागत से करवाया जाएगा सभागार का निर्माण 

इस मौके पर नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़ा अंबेडकर भवन में 24 लाख रूपए की लागत से सभागार का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बाबा साहेब जयंती समारोह के शानदार आयोजन के लिए डा. भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट बाढड़ा के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं, अपितु अपने आप में एक संस्था थे। उनकी शिक्षा का आज तक कोई मुकाबला नहीं कर पाया है। एक उच्च शिक्षित विद्वान होने के साथ-साथ उनकी देशभक्ति, मानव सेवा, राष्ट्र निर्माण में योगदान हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

लिंगानुपात में सुधार और कन्या भ्रूण हत्या रोकने में जिला दूसरे स्थान पर

विधायक नैना सिंह ने दादरी और बाढड़ा में चल रहे विकास कार्यों के लिए उपायुक्त प्रदीप गोदारा की सराहना की। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार और कन्या भ्रूण हत्या रोकने में जिला ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया, जिसके लिए उपायुक्त प्रदीप गोदारा बधाई के पात्र हैं। इस विषय में वह मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल से भी बात करेंगी।
विधायक नैना चौटाला ने उपायुक्त प्रदीप गोदारा व एसडीएम डा. संजय सिंह के साथ बाढड़़ा खंड के ग्रामवासियों को प्रोपर्टी आईडी कार्ड बांटे।

उपायुक्त ने हरियाणा सरकार की स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि गांवों को लाल डोरा मुक्त करने और हर एक मकान, भूखंड, हवेली को एक मालिकाना पहचान देने के मकसद से यह स्कीम चलाई जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सार्वजनिक समारोह में प्रोपर्टी आईडी कार्ड का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों और उनके आदर्शों पर भी प्रकाश डाला। डा. अंबेडकर ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मौके पर यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता धर्मवीर सिंह, बीडीपीओ रोशनलाल श्योराण, राजेंद्र लितानी, शीला भ्याणा, नरेश द्वारका, कश्मीर सिंह ईटीओ, ऋषिपाल उमरवास, संजीव मंदौला, सूरज बेनिवाल, हलका अध्यक्ष राजेश झोझू, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हुई, विजय श्योराण, जयवीर काकड़ौली, ओमधारा श्योराण, भूपसिंह मांढी, रामफल कादमा, नरेश गोपालवास, विजय गोपी, आनंद बडराई, धर्मवीर फोगाट, धनसिंह कारी, संदीप धारणी, मनफूल आर्य, हरपाल हंसावास इत्यादि उपस्थित रहे।

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook