Haryana Assembly Election: 400 पार कहने वाले जेजेपी से नेता ले रहे उधार: दुष्यंत चौटाला

0
158
400 पार कहने वाले जेजेपी से नेता ले रहे उधार: दुष्यंत चौटाला
400 पार कहने वाले जेजेपी से नेता ले रहे उधार: दुष्यंत चौटाला

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जननायक जनता पार्टी से बागी हुए विधायकों और नेताओं पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का गुस्सा फुटा हैं। दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट सांझा की। जिसमें उन्होंने बागी नेताओं की फोटो भी सांझा की। साथ ही भाजपा को भी निशाने पर लिया। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि अब तक तो कहते थे वो 400 पार, नेता लेने पड़ रहे हैं जेजेपी से उधार, दिल्ली में बैठे कर रहे है इंतजार, हो नहीं रहे इनके पूरे 90 उम्मीदवार, विधानसभा ढूंढ रहे हैं इनके सरदार, ना करनाल में जीत, लाडवा में भी हार, बस आने दो 5 अक्तूबर इस बार, उसके बाद ये हमेशा के लिए बाहर।

साढ़े चार साल भाजपा के साथ चलाई सरकार

2019 विधानसभा चुनाव में जेजेपी के 10 विधायक जीतकर आए थे। जिसके बाद जेजेपी ने भाजपा के साथ गठबंधन करके हरियाणा में सरकार बनाई। वहीं करीब साढ़े 4 साल सरकार चलाई। 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए। खखढ विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और विधायक जोगीराम सिहाग भी भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आए। वहीं गठबंधन टूटने के बाद कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी।

7 विधायकों ने छोड़ी जेजेपी

विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद जेजेपी के विधायकों ने भी पार्टी को छोड़ना आरंभ कर दिया। जेजेपी के 10 विधायकों में से 7 विधायक पार्टी छोड़कर जा चुके हैं। जिनमें अनूप धानक, जोगीराम सिहाग, ईश्वर सिंह, रामकरण काला, देवेंद्र बबली, रामनिवास सूरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम शामिल रहे। फिलहाल जेजेपी के पास तीन विधायक हैं। जिनमें खुद दुष्यंत चौटाला, उनकी मां नैना चौटाला व अमरजीत ढांडा शामिल हैं।