Amritsar News : सिख धर्म की मर्यादा का ध्यान रखें नेता : एसजीपीसी

0
165
सिख धर्म की मर्यादा का ध्यान रखें नेता : एसजीपीसी
सिख धर्म की मर्यादा का ध्यान रखें नेता : एसजीपीसी

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : पिछले कुछ समय से राजनेताओं द्वारा सिख धर्म व सिख गुरुओं के बारे में अनावश्यक टिप्पणी करने पर एसजीपीसी ने कड़ा ऐतजार जताया है। इसके साथ ही एसजीपीसी ने भविष्य में सिख धर्म पर बात करते समय मर्यादा का ध्यान रखने की राजनेताओं से अपील भी की है। इस संबंधी हुई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत के खिलाफ केस दर्ज करने का प्रस्ताव पास किया गया है। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कार्यकारिणी ने प्रस्ताव कर भाजपा सांसद कंगना के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का कंगना के पंजाब विरोधी व नफरत भरे भाषण पर कार्रवाई न करना राज्य के प्रतिनिधित्व से मुंह मोड़ने जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने एसजीपीसी ने संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी की ओर से अभय मुद्रा को सिखों के पहले गुरु साहिब से जोड़ने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पवित्र गुरबाणी और गुरुओं की शिक्षाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

इसे राजनीतिक बहस का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। इस संबंध में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि अकसर राजनेता गुरुओं के मूल सिद्धांतों और पवित्र गुरबाणी के अर्थ की भी गलत व्याख्या करते हैं, जिससे सिखों की भावनाएं आहत होती हैं। धामी ने कहा, राहुल गांधी ने संसद में श्री गुरु नानक देव जी का जिक्र करते हुए कहा था कि गुरु साहब का स्वरूप अभय मुद्रा दर्शाता है, यह पूरी तरह से गलत है।

पवित्र स्थलों पर अशोभनीय हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी

श्री हरिमंदिर साहिब में योग दिवस के अवसर पर योग करते युवती का वीडियो वायरल होने पर भी धामी ने कड़ा ऐतराज जताया है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब सहित सभी पवित्र गुरुद्वारों में ऐसी अशोभनीय हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग खुद की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्य करते हैं जिसे एसजीपीसी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने ऐसी हरकतें रोकने के लिए भविष्य में कड़े नियम बनाने की बात भी कही।