Punjab Farmer Protest : गांव-गांव जाकर किसानों को एकजुट कर रहे नेता

0
76
Punjab Farmer Protest : गांव-गांव जाकर किसानों को एकजुट कर रहे नेता
Punjab Farmer Protest : गांव-गांव जाकर किसानों को एकजुट कर रहे नेता

एक सप्ताह बाद किसान आंदोलन-2 को पूरा हो जाएगा एक साल

Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर पिछले साल 13 फरवरी से शंभू व खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के संघर्ष को एक साल पूरा हो जाएगा। इस एक साल में जहां केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच कुछ दौर की बातचीत हुई लेकिन इस बातचीत का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल पाया। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से कोई उचित प्रक्रिया न देखते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जहां आमरण अनशन पर बैठने का फैसला लिया।

डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे करीब ढाई माह का समय हो चुका है। इसी बीच पिछले कुछ समय से वे चिकित्सीय सुविधा ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शंभू बॉर्डर से किसान संगठनों ने कई बार पैदल दिल्ली कूच का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

12 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत

अब खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों ने 11 से 13 फरवरी तक तीन महापंचायतें करने का फैसला किया है। महापंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने के लिए किसान गांव-गांव जाकर लोगों को एकजुट कर रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 73वें दिन में प्रवेश कर गया है। वीरवार को हरियाणा के गांवों से किसान पानी लेकर मोर्चे पर पहुंचे। अभी जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों द्वारा लाए गए पानी का ही सेवन कर रहे हैं। वहीं, दोनों मोर्चों पर बड़ी संख्या में किसान राशन और ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ पहुंचने लगे हैं।

14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी बैठक

14 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में किसानों ने मोर्चों पर लगातार कार्यक्रम आयोजित करने की रणनीति बनाई है। ताकि बड़ी संख्या में लोग मोर्चों पर पहुंचे। 6 से 8 फरवरी तक हरियाणा के किसान अपने खेतों से पानी लेकर खनौरी बार्डर पर पहुंचेंगे। जबकि 9 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कृषि मंडी नीति के मसौदे के खिलाफ देशभर के सांसदों को मांग पत्र देने का कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़ी यूनियनें (गैर राजनीतिक) हिस्सा लेंगी।

इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। 11 फरवरी को फिरोजपुर में दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में किसानों पर दर्ज केस के खिलाफ प्रदर्शन है। वहां किसान एसएसपी दफ्तर का घेराव करेंगे। इसी दिन रतनपुरा मोर्चा पर पहली महापंचायत होगी। 12 फरवरी को खनौरी और 13 फरवरी को शंभू में कार्यक्रम तय किए गए हैं। वहीं, 14 तारीख को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक होगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, बारिश की संभावना नहीं

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : आप विधायकों को खरीदने के प्रयास में भाजपा : संजय सिंह