• 25 क्विंटल जीरी व वारदात में प्रयुक्त चोरीशुदा एक पिकअप गाड़ी बरामद

 

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने खेतों से जीरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान कामिल निवासी पठेड़ कैराना शामली यूपी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह में शामिल अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर खेतों से जीरी चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 क्विंटल जीरी बरामद की। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना बापौली क्षेत्र में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक पिकअप लोडिंग गाड़ी में जीरी लोढ़ कर सनौली की तरफ से बापौली की और आ रहा है। जीरी चोरी की होने की संभावना है।

 

पिकअप गाड़ी को रूकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए गांव जलालपुर के नजदीक उक्त पिकअप गाड़ी को रूकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कामिल पुत्र यामिन निवासी पठेड़ कैराना शामली यूपी के रूप में बताई। गाड़ी में लोढ जीरी बारे पूछताछ करने पर वह बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी कामिल ने उक्त जीरी अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 15 नवम्बर की रात गांव आसन कला के खेतों से चोरी करने बारे स्वीकारा। जीरी चोरी की वारदात बारे थाना मतलौडा में सतबीर निवासी आसन कला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना मतलौडा में गांव आसन कला निवासी सतबीर पुत्र रोशनलाल ने शिकायत देकर बताया था कि वह खेत में 4 किला की जीरी रास करके 15 नवम्बर की देर रात घर आ गया था। अज्ञात चोर रात के समय 3 किला की जीरी चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

 

यूपी से पानीपत आते और खेतों से जीरी चोरी कर फरार हो जाते थे

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कामिल ने पुलिस को बताया उसने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए अपने पास के गांव सुनहेटी निवासी साथी आरोपी भूरा, कल्लू व फुरगान के साथ मिलकर खेतों से जीरी चोरी करने की योजना बनाई। इसके लिए चारों आरोपियों ने नवम्बर में करनाल में नंगला चौक के पास से उक्त पिकअप गाड़ी चोरी की। चोरीशुदा गाड़ी में चारों आरोपी अपने एक और अन्य साथी को साथ लेकर रात के समय लिंक रास्तों से होते हुए यूपी से पानीपत आते और खेतों से जीरी चोरी कर फरार हो जाते थे। पूछताछ में आरोपी ने जिला में जीरी चोरी की कुल 5 वारदातों को अजाम देने बारे स्वीकारा। वारदातों बारे थाना मतलौडा, इसराना व समालखा में मुकदमें दर्ज है। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कामिल ने बताया कि वह आसन कला गांव के खेतों से चोरी की गई जीरी को बेचने के लिए रविवार को बापौली मंडी में जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी कामिल के कब्जे से चोरीशुदा 25 क्विंटल जीरी व चोरीशुदा पिकअप गाड़ी बरामद कर पूछताछ के बाद सोमावार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1. आरोपी ने अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 15 नवम्बर की रात गांव आसल कला खेतो से 3 किला की जीरी चोरी की। थाना मतलौडा में गांव आसन कला निवासी सतबीर पुत्र रोशनलाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

2. आरोपी ने अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 7 नवम्बर की रात गांव ब्राह्मणमाजरा खेत से आधा किला की जीरी चोरी की। थाना इसराना में मंजीत पुत्र प्रताप सिंह निवासी ब्राह्मणमाजरा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

3. आरोपी ने अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 11 नवम्बर की रात गांव मांडी पुठर रोड़ पर खेत से डेढ किला की जीरी चोरी की। थाना इसराना में सुभाष पुत्र पृथ्वी निवासी मांडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

4. आरोपी ने अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 13 नवम्बर की रात गांव जौंधन कला में खेत से दो किला़ की जीरी चोरी की। थाना इसराना में बिजेंद्र पुत्र सुरजमल निवासी जौंधन कला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

5. आरोपी ने अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 7 नवम्बर की रात गांव बुड़शाम में खेत से डेढ़ किला की जीरी चोरी की। थाना समालखा में रिंकू पुत्र इंद्रसिंह निवासी बुड़शाम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

6. आरोपी ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर 4 नवम्बर की रात को करनाल में नंगला चौक पर घर के बाहर से पिकअप गाड़ी चोरी की। करनाल के थान मधुबन में धर्मबीर पुत्र मामचंद निवासी नगला मेघा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें  : Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व पर फिर लगी जनता की मुहर, भाजपा ने दर्ज की तीन राज्यों में जीत दर्ज : जगमोहन आनंद

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook