Leader Bhupendra Singh Hooda : बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को कर्ज, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशे के दलदल में धकेला: हुड्डा

0
153
बीजेपी-जेजेपी
बीजेपी-जेजेपी

Aaj Samaj (आज समाज), Leader Bhupendra Singh Hooda, प्रवीण वालिया, करनाल,12 सिंतबरः
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी जानबूझकर धान की खरीद शुरू नहीं कर रही। क्योंकि सरकार किसानों को एमएसपी से वंचित रखना चाहती है। करनाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है और किसानों को मजबूरी में कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। सरकार मूकदर्शक बनकर किसानों को हो रहे इस घाटे का तमाशा देख रही है। हरियाणा के एक हिस्से में धान तो दूसरे हिस्से में बाजार पिट रहा है। क्योंकि सरकार किसानों को एसएसपी देने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है।

परिवार पहचान पत्र के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है : हुड्डा

इसी तरह सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों को भी अपने हाल पर छोड़ दिया है। इतने दिनों के बाद भी अब तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। मुआवजा देने की बजाय सरकार ने किसानों को पोर्टल के जंजाल में उलझाकर रखा है। कहीं क्षतिपूर्ति पोर्टल, कहीं मेरी फसल मेरा ब्यौरा, कहीं प्रॉपर्टी आईडी तो कहीं परिवार पहचान पत्र के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को इन तमाम गैरजरूरी पोर्टल, प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली आईडी के जंजाल से छुटकारा दिलाया जाएगा।

इस मौके पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से लेकर जन मिलन समारोह तक कांग्रेस के हर एक आयोजन में जनता की रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी देखने को मिलती है। कांग्रेस के प्रति जनता के जोश और उत्साह को देखकर स्पष्ट है कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, ग्रामीण और शहरी समेत हर वर्ग बीजेपी-जेजेपी सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुका है। क्योंकि गठबंधन सरकार ने हरियाणा को कर्ज, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशे के दलदल में धकेला है। जनता अब प्रदेश को बर्बादी के इस अंधकार से निकालकर विकास की पटरी पर लाना चाहती है।

यह भी पढ़े  : Mahendragarh News : गांव डेरोली जांट की महिला सरपंच के पति को मारी गोली

यह भी पढ़े  : Team Of CIA II Karnal : पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीआईए टू की टीम को किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook