Layya fraternity : लैय्या बिरादरी का तीसरी बार प्रधान चुने जाने पर गजेन्द्र सलूजा को दी बधाई

0
435
Layya fraternity
Layya fraternity
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Layya fraternity: गजेंद्र सलूजा समाज सेवा को समर्पित व्यक्ति है। सैदेव जरूत मंद लोगो की मदद हेतु तत्पर रहते शांत स्वभाव, मिलनसार, मददगार सबके दुख सुख में साथ रहने के कारण ज़िले भर में सभी वर्गों, समाजो व तबकों में लोकप्रिय है। ये शब्द भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा ने गजेंद्र सलूजा को पानीपत की सबसे बड़ी बिरादरी लैय्या बिरादरी का तीसरी बार प्रधान चुने जाने पर उनके सनोली रोड स्थित कार्यालय पर बधाई देते हुए कही। Layya fraternity

 

Layya fraternity
Layya fraternity

सलूजा सभी समाजोंं को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है

राणा ने गजेंद्र सलूजा ने लैय्या बिरादरी के कल्याण के लिये बहुत उम्दा काम किया है विशेष तौर पर बिरादरी के मेधावी जरूत मंद छात्रों व छात्राओं की उच्च शिक्षा में मदद करना उल्लेखनीय है। बधाई देने हुए वैदिक परिवार के महासचिव डॉ राजबीर आर्य ने कहा कि गजेंद्र सलूजा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में बहुत बड़ा योगदान देते है।पानीपत सांस्कृतिक मंच के माध्यम भारतीय संस्कृति के कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। सनातन हिन्दू वाहिनी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा सलूजा सभी समाजोंं को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है। Layya fraternity

सब को साथ लेकर चलने की मिशाल पेश की है

उन्होंने उनके साथ काम करने के अनुभव सांझा किए। बधाई देने बुआवना लाखू से एकता व सद्भाव मंच के महासचिव अंकुर मलिक पहुंचे। उन्होंने का गजेंद्र सलूजा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलते सबके हित की बात करते है। अंकुर मलिक ने कहा भाजपा जिलाध्यक्ष के रुप मे कार्य करते हुए इन्होंने सब को साथ लेकर चलने की मिशाल पेश की है। गजेंद्र सलूजा को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। Layya fraternity