• कॉलोनी वासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कॉलोनियों को वैध कराया : महिपाल ढांडा
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda,पानीपत : पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 2 इंदिरा विहार कॉलोनी में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने 72.34 लाख से बनने वाले सामुदायिक केंद्र की आधारशिला रखी। यहां पहुंचने पर श्री शिव सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कॉलोनी वासियों ने विधायक महिपाल ढांडा का स्वागत किया। विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि सभी कॉलोनी एवं गांव में शहर जैसी सुविधाएं देने का उनका संकल्प है। इसी के तहत कॉलोनी की सभी गलियों को पक्का करके उनमें सीवरेज एवं पेयजल की लाइन डाली गई है। उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद उन्होंने पानीपत ग्रामीण हल्के में कॉलोनी में रहने वाले लोग जो नारकीय जीवन जी रहे थे उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सभी कॉलोनियों को वैध करवाया गया। आज उसी का परिणाम है कि सभी कॉलोनियों में शहर जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

समिति की प्रधान महिला बने तो इसके बेहतर परिणाम आएंगे

उन्होंने सुझाव दिया कि सामुदायिक केंद्रों की बनने वाली समिति की प्रधान महिला बने तो इसके बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने कॉलोनी वासियों की मांग पर इंदिरा विहार कॉलोनी के तालाब की भूमि का सौंदर्यीकरण करने की भी मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि नगर निगम के माध्यम से तालाब की जगह पर पेड़ पौधे एवं पगडंडी बनाई जाएगी। उन्होंने साथ लगती भूमि पर भी दादा खेड़ा बनवाने का भी आश्वासन दिया। आने वाले विधानसभा चुनाव तक विधानसभा क्षेत्र में कोई भी कार्य बकाया नहीं रहेगा। इससे पूर्व कॉलोनी में बनने वाले शिव मंदिर का भूमि पूजन किया गया। जिसे पंडित हेमंत शुक्ला एवं पंडित दीपक पांडे ने विधि विधान से कराया। मंदिर निर्माण में भी विधायक ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि जो सहयोग वह उनसे चाहेंगे उसे वह देंगे। शिव सेवा समिति के प्रधान बनारसी दास बावा ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलोनी में कम्युनिटी सेंटर बनने से 36 बिरादरी के लोगों को फायदा होगा। वहीं टीवी कलाकार मनोज पांचाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इन्होंने किया स्वागत

विधायक महीपाल ढांडा का प्रधान बनारसी दास बावा, अमर सिंह पाल, हरदीप सिंह, धर्मवीर खन्ना, जय भगवान, मोहन लाल, विजेंद्र पांचाल, प्रशांत, जगबीर आट, प्रधान रघुवीर धीमान, प्रधान इसम कुमार पांचाल, अनिल शर्मा, विजय मेहता, नीरज पांचाल, राजेश फौजी, उमनपाल सिंह, मानसिंह पाल, स.गुरमीत सिंह, रविंद्र पांचाल,जितेंद्र पटवा, डॉ.राकेश रोहिल्ला, प्रेम तोमर, राजेश रोहिल्ला, महेंद्र गोयल, अरुण राणा, दिनेश खुराना, जयकिशन, मुख्य अध्यापक विनोद सिंगला, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा,राजेश खन्ना दुमड़ा,सुरेंद्र मोहन,सूरत सिंह वाल्मीकि, सूरजभान शर्मा,रतन पाल, हेंमत शर्मा व  स.अर्जुन सिंह ने फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं विधायक महिपाल ढांडा को सम्मान की प्रतीक पगड़ी एवं पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।