Layoff In Twitter : टि्वटर में होगी और भी कर्मचारयों की छंटनी, एलन मस्क ने मैनेजरों को दिए लिस्ट बनाने के आदेश 

0
588
Layoff In Twitter

आज समाज डिजिटल, Layoff In Twitter : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से पूर्णत: टि्वटर की कमान संभाली है, तब से टि्वटर में कुछ न कुछ बदलाव देखे जा रहे हैं। सबसे पहले टि्वटर के टॉप अधिकारियों की छुट्‌टी करने के बाद अब मस्क ने और भी कर्मचारियों (Twitter Employees) की छुट्‌टी करने का आदेश दिया है। 

जानकारी के मुताबिक Elon Musk ने टि्वटर के मैनेजरों को ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट बनाने को कहा गया है, जिन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की नीतियों में बदलाव करने के लिए भी कहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही ऐसी खबरें चल रही थीं कि वह हेड काउंट में कटौती करेंगे। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी में 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। अत: पहले से ही कुछ प्रबंधकों को कर्मचारियों की सूची तैयार करने के लिए कहा जा रहा था। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया था क ट्विटर पर 1 नवंबर से पहले ही छंटनी होगी। इसी समय कर्मचारियों के मुआवजे के रूप में स्टॉक अनुदान का हिसाब होगा और उसका तुरंत भुगतान भी कर दिया जाएगा। इस बीच एलन मस्क और उनकी टीम ने कंटेंट पॉलिसी पर भी काम शुरू कर दिया है। मस्क ने एक दिन पहले ही ट्वीट किया था कि ट्विट पर अब कॉमेडी करना गैरकानूनी नहीं है।

टॉप अधिकारियों को निकालने पर देनी होगी 1000 करोड़ से अधिक की राशि (Layoff In Twitter)

मस्क ने सबसे पहले टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल, कंपनी की नीति प्रमुख विजया गड्डे और ट्विटर सीएफओ नेड सहगल को निकाल दिया था। लेकिन आपको बता दें कि अधिग्रहण की शर्तों के मुताबिक इन लोगों को एलन मस्क द्वारा भारी भरकम राशि चुकाई जाएगी। अकेले पराग अग्रवाल और विजया को कुल मिलाकर 1000 करोड़ रुपए मिलेंगे।

44 अरब डॉलर में खरीदा है टि्वटर (Layoff In Twitter)

बता दें कि एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण (Twitter Takeover) पूरा कर लिया है और शुकवार से टि्वटर की बागडोर पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है। इसके बाद उन्होंने सबसे पहला ट्वीट किया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि चीफ ट्विट। मस्क ने एक वीडियो शेयर ट्विटर अधिग्रहण की खुशी भी जाहिर की थी।

ये भी पढ़ें :  कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एनसीबी ने दायर की 200 पन्नों की चार्जशीट

ये भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का दूसरा दिन : विदेश मंत्री जयशंकर बोले- इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने में कर रहे आतंकवादी

Connect With Us: Twitter Facebook