आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
कनाडा की 19 साल की लैला फर्नांडीज एलिना स्वितोलिना को हराकर मंगलवार को यहां 2005 में मारिया शारापोवा के बाद यूएस ओपन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई। लैला ने आर्थर ऐश स्टेडियम में यूक्रेन की खिलाड़ी के खिलाफ 6-3, 3-6, 7-6 (7-5) से जीत दर्ज की। कनाडा की यह खिलाड़ी इससे पहले यूएस ओपन के पूर्व चैंपियनों दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका और एंजेलिक कर्बर को हरा चुकी हैं। वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल फ्रेंच ओपन में तीसरे दौर तक था। सोमवार को 19 वर्ष की हुईं लैला ने कहा, ‘मैं सिर्फ अपने ऊपर विश्वास रखने के बारे में सोचती हूं। अपने खेल पर विश्वास रखती हूं। प्रत्येक अंक, चाहे मैं हारूं या जीतूं, मैं हमेशा स्वयं से कहती हूं कि अपने खेल पर विश्वास रखो। अपने शाट खेलो। देखो गेंद किधर जा रही है।’
एरिना सबालेंका भी सेमीफाइनल में
बेलारूस की एरिना सबालेंका आठवीं वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। विश्व की नंबर-2 सबालेंका ने क्रेजिकोवा को सीधे गेमों 6-1, 6-4 से हराया। सबालेंका ने इससे पहले विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने अब इस साल फ्रेंच ओपन चैंपियन क्रेजिकोवा को हराकर दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सबालेंका ने कहा, ‘यह दूसरा बड़ा सेमीफाइनल है। मुझे खुद पर गर्व हो रहा है और टीम पर भी जिन्होंने हमेशा मेहनत की है। ये हमेशा उन विभाग को देखते हैं जहां मुझे सुधार करना चाहिए।’ क्रेजिकोवा यहां महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी थी जो पहले ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी हैं। सेमीफाइनल में सबालेंका का सामना लैला फनार्डीज से होगा और दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहली बार मुकाबला होगा।