• विधायक की धर्मपत्नी नीरू विज और मेयर अवनीत कौर ने किया शिलान्यास
  • वार्ड वासियों ने जताया आभार
Aaj Samaj (आज समाज),Laying The Foundation Stone Of Development Works, पानीपत: शहरी विधानसभा के वार्ड 04 में लगभग 01 करोड़ की लागत से होने जा रहे विकास कार्यो का शिलान्यास बीते सोमवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज और मेयर अवनीत कौर ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनों की उपस्थिति में किया। वार्ड में लगभग 50 लाख की लागत से बनने जा रही आर्य समाज धर्मशाला के निर्माण का श्रीफल तोड़ कर शिलान्यास किया एवं नीव रखी, वहीं देवी मंदिर में 50 लाख की लागत से बनने जा रहे फिजियोथैरेपी सेंटर का भी शिलान्यास किया गया। नीरू विज ने थेरेपी सेंटर के निर्माण कार्य के शिलान्यास से पूर्व देवी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं माँ दुर्गा से विश्व मंगल की कामना की। नीरू विज ने बातचीत में कहा कि विधायक दिन रात पानीपत के विकास हेतु चिंतित रहते है एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा दिये गये जनसेवा के मूल मंत्र को साधते हुए पानीपत की जनता की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर वार्ड 04 के पार्षद रविन्द्र नागपाल, मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया, महिला मोर्चा भाजपा की जिलाध्यक्ष इंदु कुकरेजा और भाजपा जिला सचिव सोनिया गाबा, भाजपा नेत्री आशु नंदा एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।