60 लाख की लागत से वार्ड 17 में होंगे विकास कार्य, विधायक प्रमोद विज ने भाजपा पानीपत के कार्यकर्ताओं के साथ किया शिलान्यास

0
137
Laying the foundation stone of development works by MLA Parmod Vij
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 17 में 60 लाख की लागत से 03 पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं परशुराम धर्मशाला का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रमोद विज द्वारा किया गया। 22 लाख की लागत से वार्ड के बालाजी पार्क, ज्वाला जी पार्क एवं भगवती पार्क का सौंदर्यीकरण होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय जनों ने पुष्प मालाएं पहना कर विधायक प्रमोद विज का स्वागत किया एवं विकास कार्य हेतु विधायक का आभार व्यक्त किया। वार्ड 17 में ही विधायक ने परशुराम धर्मशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास भाजपा पानीपत के कार्यकर्ताओं के साथ किया। विधायक ने स्थानीय जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश का विकास निरंतर कर रही है एवं प्रदेश के लोगों का जीवन सुगम एवं बेहतर बनाने हेतु अग्रसर है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील कंसल, महामंत्री राजेश भारद्वाज, बलवान सरोहा, वार्ड के पूर्व पार्षद जसमेर शर्मा एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।