Aaj Samaj (आज समाज),MLA Harvindra Kalyan ,घरौंडा 6 जनवरी, इशिका ठाकुर : उन्होंने कहा शेड का निर्माण होने से ग्रामीणों व शहर के लोगों की बहुत पुरानी ओर बड़ी समस्या का निदान होगा। इसी के साथ रेलवे स्टेशन चौंक से अंडरपास तक लगभग 70 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कार्य भी करवाया जाएगा। विधायक कल्याण ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि शेड का कार्य समय सीमा में पूरा होना चाहिए ओर उसकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए।
शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ने शेड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुँचने पर लोगों ने उनका फूल मालाओ व गुलदस्ते से स्वागत किया। बता दे कि काफ़ी वर्षो पहले रेलवे अंडर पास का निर्माण कराया गया था, लेकिन उस समय अंडरपास पर शेड का निर्माण नहीं कराया गया था जिससे बारिश के दौरान अंडरपास में कई – कई फूट पानी जमा हो जाता था। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शेड का निर्माण होने के बाद लोगों की एक़ पुरानी डिमांड पूरी हुईं होगी, वही लोगों को शेड के नीचे लाइटे व अन्य सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
विधायक कल्याण ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि शेड निर्माण कार्य में पूरी तरह से गुणवत्ता से कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शेड निर्माण करवाने के लिए पहले भी कार्य शुरू कराने की रुपरेखा तैयार की गई थी, लेकिन किसी कारणवंश दोबारा रिवाइज करवाना पड़ा। विधायक कल्याण ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे काफ़ी विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखयमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से विकास कार्यों में कोरोना के बाद तेजी आई हैँ इसलिए विकास कार्यों से संबंधित हर कार्य को पूरा कराया जायेगा तथा विधायक होने के नाते भाजपा सरकार के कार्यकाल मे 40 साल से रुके कार्यों को पूरा कराना मेरी जिम्मेवारी हैँ.
विधायक कल्याण ने कहा कि घरौंडा क्षेत्र के लोगो के वो बुरे दिन जा चुके हैँ जब उन्हें छोटे छोटे कार्यों के लिए भटकना पड़ता था आज बड़े बड़े प्रोजेक्ट घरौंडा विधानसभा मे लग चुके हैँ जिनका लाभ आज क्षेत्र के लाखो लोगो को मिल रहा हैँ.
30 गांवो व दस कॉलोनियो को मिलेगा लाभ।
ओवरब्रिज पर शेड का निर्माण होने के बाद लगभग 30 गांवो व दस कॉलोनी के लोगों को जल भराव से निजात मिलेगी। लोगों ने विधायक कल्याण का आभार जताया ओर कहा कि काफ़ी वर्षो पुरानी मांग पूरी हुईं है जिसके लिए उपस्थित क्षेत्र के लोगो ने विधायक कल्याण के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एसई दलेल सिंह, भाजपा नेता लाला सोहन लाल, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, पार्षद अमित गुप्ता, सोमनाथ प्रजापति, अमनदीप सिंह, अश्विनी राणा ,बलविंदर सिंहमार, जय नारायण, लखविंदर सिंह,पार्षद प्रतिनिधि कपिल राणा, पंकज गुलाटी, जयभागवान सेन, पवन जैन, सुरेंद्र जैन, राजकुमार पालीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित