Aaj Samaj (आज समाज), Lawyers Conference-2023, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के मौलाना आजाद रोड स्थित विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन-2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने वकीलों को संबोधित भी किया। बता दें कि काउंसिल आफ इंडिया की ओर पहली बार ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ विषय पर इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का उद्देश्य

इसका उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले कई कानूनी मुद्दों पर ठोस बातचीत व चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है। सम्मेलन में कानूनी रूझानों, अंतरराष्ट्रीय मुकदमों की चुनौती, लीगल टेक्नोलॉजी व पर्यावरण कानून जैसे मसलों पर चर्चा की जाएगी। विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और कानूनी मामलों की समझ को बढ़ाना भी इसका उद्देश्य है।

ये  दिग्गज हिस्सा लेने पहुंचे थे

पीएम मोदी के अलावा कार्यक्रम में आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट के जजों व वरिष्ठ वकीलों सहित देशभर से कानून के क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेने पहुंचे थे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लॉर्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी आॅफ स्टेट फॉर जस्टिस के सम्मानित सदस्य शामिल भी कार्यक्रम में शामिल हैं।

कार्यक्रम का समापन कल, ये दिग्गज लेंगे हिस्सा

इसमें अटॉर्नी जनरल आफ इंडिया आर वेंकटरमनी व सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी शामिल हैं। कार्यक्रम के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 सितंबर को हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय किशन कॉल, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पी एस नरसिम्हा समेत कई गणमान्य सम्मेलन में शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook