Lawyers beat policemen in Karkardooma and Saket courts: कड़कड़डूमा और साकेत कोर्ट में वकीलों ने पुलिसवालों को पीटा

0
333

नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद ऐसे ही मामले अलग-अलग जगहों से सामने आ रहे है। सोमवार को दिल्ली के विभिन्न कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के बीच पुलिस से झड़प के अलग-अलग मामले सामने आए हैं। इसमें साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट में हिंसा हुई। दोनों जगह वकील पुलिसवालों पर हमले करते कैमरे में कैद हुए हैं। साकेत कोर्ट के बाहर का एक विडियो भी सामने आया है। साकेत कोर्ट के बाहर का एक विडियो सामने आया है। इसमें एक वकील बाइक सवार पुलिसवाले को मार रहा है। पुलिसवाला वहां से अपनी बाइक निकालने की कोशिश करता है। विडियो में आगे वकील पुलिसवाले की बाइक पर हेलमेट भी फेंककर मारता है। कड़कड़डूमा कोर्ट में भी वकीलों और पुलिस के बीच तीस हजारी कोर्ट जैसी ही झड़प हुई। यहां कोर्ट परिसर में तैनात एक पुलिसवाले को पीटा गया है।

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट और राजधानी की सभी जिला अदालतों के वकील सोमवार को हड़ताल पर रहे। राजधानी की छह जिला अदालतों – तीस हजारी, कड़कड़डूमा, साकेत, द्वारका, रोहिणी और पटियाला हाउस के वकील आज पूरे दिन काम का बहिष्कार किया। आज शाम को सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के वकील सुप्रीम कोर्ट से इंडिया गेट तक मार्च भी निकालने वाले हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में रविवार को खुद ही संज्ञान लिया। कोर्ट ने मामले में अपने एक रिटायर्ड जज से घटना की न्यायिक जांच कराने का आदेश दिया है। मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने यह आदेश जारी किया।