आज समाज डिजिटल: गैंगस्टर बिश्नोई को रिमांड पूरा होने पर आज श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने माननीय सी.जे.एम. राजपाल सिंह रावत की अदालत में पेश किया। श्री मुक्तसर साहिब (कुलदीप सिंह ऋणि) : गैंगस्टर बिश्नोई को रिमांड पूरा होने पर आज श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने माननीय सी.जे.एम. राजपाल सिंह रावत की अदालत में पेश किया।

आज मोहाली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मोहाली थाना सोहाना में दर्ज एक मामले में लॉरेंस की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली। उल्लेखनीय है कि मुक्तसर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को 2021 में एक फिरौती मामले में लेकर आई थी।

मुक्तसर साहिब के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर

आपको बता दें कि 22 मार्च 2021 को श्री मुक्तसर साहिब के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 3 नंबर से फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है और धमकी दी जा रही है कि अगर 30 लाख रुपए न दिए तो उसके बेटे को मार दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने अपना परिचय लॉरेंस बिश्नोई के रूप में दिया और 21 मार्च को धमकी देने वाले ने कहा कि वह 23 मार्च को फरीदकोट में पेशी के लिए आ रहा है उससे पहले फिरौती का भुगतान किया जाना चाहिए।

धारा 387, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू

इस संबंध में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में धारा 387, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दमनप्रीत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जो अब जमानत पर है और अब लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी। इसी मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी को भी पूछताछ के लिए लाया गया था।

इस मामले में लॉरेंस को पहले 6 और फिर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया था। आज श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने इस मामले में पूछताछ पूरी कर न्यायिक रिमांड पर भेजने का अनुरोध किया। इसी बीच माननीय न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड हेतु मोहाली पुलिस के अनुरोध पर माननीय न्यायालय ने लॉरेंस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया।

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook