आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Lawrence Bishnoi Threats Salman Khan): गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बॉवलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। मीडिया के इंटरव्यू में उसने यह धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान को मारना उसके जीवन का लक्ष्य है। गैंगस्टर ने कहा कि सलमान अहंकारी है, मूसेवाला भी ऐसा ही था। सलमान खान का अहंकार रावण से भी बड़ा है।

सुरक्षा हटने पर सलमान की हत्या करूंगा

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, अभी मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान की हत्या करके मैं गुंडा बन जाऊंगा। उसने कहा, मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। सुरक्षा हटने पर सलमान की हत्या करूंगा।

सलमान माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, मैं सलमान खान को चार से पांच साल से मारना चाहता हूं। अभिनेता को माफी मांगनी होगी। यदि वह माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी। सलमान को राजस्थान के बीकानेर स्थित हमारे देवता के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना होगा।

यह है धमकी देने की वजह

बता दें कि सलमान खान को मारने की धमकी को लेकर पूछे गए सवाल के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि सलमान खान के काले हिरण को मारने के मामले में हमारा समाज एक्टर से नाराज है. वह या तो लोगों से आकर माफी मांग लें. नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा।

शोहरत नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे

लॉरेंस बिनोई ने कहा एक्टर ने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है। मेरे मन में उनके लिए बचपन से गुस्सा भरा है। कभी न कभी हम उनकी ईगो जरूर तोड़ देंगे। उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी आॅफर किए थे। हम सलमान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म और सिखों के लिए बहुत कुछ किया: जसवंत सिंह ठेकेदार