Punjab News (आज समाज), मानसा : पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के कत्ल केस में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वायरल वीडियो पर कोर्ट में हुए खुलासे पर बलकौर सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है। सिद्धू मूसेवाल के पिता ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार अपराधियों और गैंगस्टरों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि किसी खूंखार गैंगस्टर द्वारा एक नहीं बल्कि दो प्रदेश की अलग-अलग जेल में वीडिया बनाना सरकार और जेल प्रशासन पर सवाल उठाता है।
बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि यदि सरकार अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करती तो न जाने कितने माता-पिता के जवान पुत्र इस दुनिया में जीवित होते। उन्होंने कहा कि यह सब बहुत पहले ही उन्होंने बता दिया था, लेकिन पंजाब के डीजीपी कोर्ट में एफिडेविट देकर यह इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने का दावा कर रहे थे। अब जब कोर्ट में इसका खुलासा हो गया है तो डीजीपी इसका जवाब दें।
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई केंद्र और पंजाब सरकार का मेहमान है और उसे सुरक्षा के बीच जेल में रखा गया है। वह जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा है और वारदात को अंजाम दे रहा है।