Lawrence Bishnoi Gang: सलमान को फिर दी जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ मांगे

0
192
Lawrence Bishnoi Gang: सलमान खान को फिर दी जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ मांगे
Lawrence Bishnoi Gang: सलमान खान को फिर दी जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ मांगे
  • मुंबई यातायात पुलिस को व्हाट्सऐप पर भेजा मैसेज 

Lawrence Bishnoi, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिर जाने से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई यातायात पुलिस को व्हाट्सऐप के जरिये भेजे गए मैसेज में आरोपी ने खुद को बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम को यह मैसेज मिला है।

सलमान के करीबी सिद्दीकी की शनिवार को कर दी है हत्या 

मैसेज भेजने वाले ने कहा है कि सलमान खान 5 करोड़ रुपया दें, नहीं तो उसका हाल भी एनसीसी नेता (अजित पवार गुट) बाबा सिद्दीकी (अजित पवार गुट)जैसा होगा। मैसेज के बाद स्थानीय पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई है। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी सलमान के करीबी थे और पिछले सप्ताह शनिवार रात को उनकी हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद हालांकि सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके थे सिद्दीकी

बता दें कि सलमान को पहले ही वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी मिली थी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इसमें एक लेयर और बढ़ाई गई है। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके थे। उन्हें 12 अक्टूबर को उस समय गोली मारी गई जब वह अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे। बाबा सिद्दीकी पर चलाई गई 6 गोलियों में से एक उनकी छाती और एक पेट में लगी थी। अस्पताल में रात लगभग 11.30 बजे उनकी मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

अप्रैल में हुई थी घर के बाहर फायरिंग

इसी वर्ष 14 अप्रैल सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी और इस वारदात की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली थी। सलमान ने इसके बाद मुंबई पुलिस के समक्ष कहा था कि बार-बार विभिन्न लोगों की धमकियों से मैं थक गया हूं। बता दें कि जून 2022 में सलमान के पिता सलीम खान सुबह की सैर करके जब घर लौटे तब उन्हें एक पत्र मिला था, जिसमें सलमान के साथ उन्हें भी मारने की धमकी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : Supreme Court ने नागरिकता कानून की धारा 6ए को बरकरार रखा