Aaj Samaj (आज समाज), Lawrence Bishnoi Gang, चंडीगढ़: हरियाणा की अंबाला एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक गुर्गे को शाहाबाद इलाके से हथियारों के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान विक्की गर्ग उर्फ लाला के रूप में हुई है। वह मानव चौक के शक्ति नगर इलाके का रहने वाला और कई मामलों में मोस्ट वांटेड है। अंबाला पुलिस ने विक्की गर्ग पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। शाहाबाद में जलेबी पुल के पास उसे पकड़ा गया और उसके कब्जे से दो कट्टे, चार पिस्तौल व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं।

  • छह दिन के पुलिस रिमांड पर

सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मौके पर की छापेमारी

अंबाला एसटीएफ को सूचना मिली थी कि विक्की गर्ग अवैध हथियारों के साथ ठोल की तरफ जाने वाले जलेबी पुल के नीचे अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। एसटीएफ की टीम ने इसी आधार पर मौके पर छापेमारी की और पिट्ठू बैग लेकर खड़े युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शाहाबाद में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अदालत में पेश कर विक्की को छह दिन के रिमांड पर लिया है। 30 मई को अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से कई अन्य वारदात का खुलासा हो सकता है।

पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज

विक्की उर्फ लाला के खिलाफ अंबाला व कुरुक्षेत्र के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अंबाला में आप नेता मक्खन सिंह लबाना से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने और घर पर फायरिंग के मामले में विक्की को वांछित अपराधी घोषित कर उसपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

यह भी पढ़ें : PM Modi Australia Visit: आस्ट्रेलिया में भारतीय कार्यक्रम में दिखा, क्या होती है लोकतंत्र की आत्मा, साथ बैठे सत्ता पक्ष और विपक्ष

यह भी पढ़ें :  Delhi Dehradun Vande Bharat: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात

यह भी पढ़ें : 25 May Covid Update: कोरोना संक्रमण के 535 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook