आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

पटियाला की राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में एक बैचमेट के साथ लापता कोलकाता की छात्रा का शव भाखड़ा नहर से बरामद हुआ। इसे पंजाब पुलिस ने खानुआरी हेडवर्क्स से बरामद किया। छात्रा के साथ लापता पटियाला के 23 वर्षीय छात्र का सुराग नहीं लगा।

छात्रा के शव की पहचान की

डीएसपी प्रभजोत कौर ने कहा है कि पुलिस की कार्रवाई में जुटे गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। पश्चिम बंगाल से आए युवती के पिता ने एलएलबी (कानून स्नातक) के अंतिम वर्ष की छात्रा के शव की पहचान की है। उन्होंने कहा कि हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उसका बैचमेट अभी भी लापता है। प्रभजोत ने बताया कि वह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को भी ध्यान में रखेंगे।

पिता को आशंका, बेटे का किडनैप हुआ

इससे पहले लापता व्यक्ति के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे को किसी के द्वारा गुप्त तरीके से एक अज्ञात स्थान पर रखा जा रहा था। पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि 29 अप्रैल को यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई कार्यक्रम था। उनकी पत्नी ने 1 मई को अपने बेटे को फोन किया और उन्होंने कहा कि वह 2 मई को घर वापस आ जाएगा।

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us : Twitter Facebook