विक्रमजीत दुग्गल ने पुलिस कमिशनर का चार्ज संभाला
आज समाज डिजिटल, अमृतसर:
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर विक्रमजीत दुग्गल ने अपना पदभार संभाला । दुग्गल ने पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उनका सौभाग्य है उन्हें गुरु नगरी की सेवा करने का अवसर मिला है । उन्होंने कहा उनका मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को कायम रख लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। दुग्गल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रत्येक संभव प्रयास किए जाएंगे । असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा । कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । कानून व्यवस्था को हर कीमत पर कायम रखा जाएगा। नशा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर व शरारती तत्वों पर काबू पाने के लिए सख्ती से पेश आया जाएगा। दुग्गल ने कहा कि शहरवासियों को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्यूटिया लगाई जाएंगी । उन्होंने कहा पुलिस की सारी टीम व लोगों को एकजुट होकर अपराध के विरुद्ध चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा पुलिस लोगों के सहयोग से किसी भी तरह के अपराध से निपटने में सक्षम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपराध को खत्म करने व कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस को सहयोग दें ।